हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है | यदि आपके पास अपनी खुद की एक Website है या आपका अपना एक ब्लॉग है, तो आपके लिए हम आज SEO Kaise Kare की महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं. जो कि भविष्य में आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सिद्ध होगी.
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि SEO Kya Hai ( What Is SEO In Hindi ) तथा SEO आपके ब्लॉक के लिए क्यों जरूरी है और इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि SEO Kitne Tarah Ke Hote Hai ( Types Of SEO In Hindi ), SEO Kaise Kare .
दोस्तों को इन सब के बारे में आज हमने विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप हमारी पोस्ट को अच्छे से समझ पाए और हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो। अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर आपकी एक अपनी वेबसाइट है तो यह बात आप आपको अच्छे से पता होगी की SEO Kya Hai ( what is google seo ) तथा SEO आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कितना आवश्यक है |
अगर आप लोग अपनी वेबसाइट पर SEO का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करते हैं, तो SEO आपकी Website Ranking को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है और आपकी Website, Google Searh Result पर Top Rank ( what is seo patimization ) हासिल कर सकती है | तो चलिए दोस्तों जानते हैं इसके बारे में Step By Step.
SEO Kya Hai? ( What Is SEO In Hindi )
SEO का Full Name “Search Engine Optimization” होता है। इसकी सहायता से, आप अपने Blog को Google और Popular Search Engine में पहले स्थान पर ला सकते हैं।

जब भी आप गूगल या फिर इससे अतिरिक्त किसी भी सर्च इंजन में किसी भी Keyword को Type करके किसी भी प्रकार की जानकारी को यदि सर्च करते हैं, तो Google आपको उस Keyword से Related कंटेंट को Show कराता है। यहां Content सभी भिन्न-भिन्न Blog’S से आती है।
हम जिस Blog या वेबसाइट को Search इंजन में सबसे ऊपर देखते है, तो इस का तात्पर्य यह है कि उस Blog का SEO बहुत अच्छी तरह से किया गया है।
हम आपको बता दें की SEO हमारे Blog को Search Result में पहला स्थान हासिल करने में सहायता करता है। यह एक इस तरह का प्रोसेस है जो आपकी साइट को SERPs में सबसे ऊपर रखती है और आपके Blog पर Visitor की Quantity Increase करने में सहायता करती है।
अगर आपकी साइट Search रिजल्ट में Top पर आती है, तो सभी User’s सबसे पहले आपकी साइट पर Click करेंगे। अतः SEO आपकी साइट पर Organic traffic को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
SEO आपके ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है?
SEO Kya Hai यह हमने अभी उपर समझ लिया है, अब हम बात करेंगे की ब्लॉग और वेबसाइट के लिए यह क्यों इतना Important है?
हम आपको यह बता दें कि हम लोग SEO Ka Use अपनी Website की Traffic और Ranking को बढ़ाने के लिए करते हैं।
For example,
आप मान लीजिए कि यदि आपने एक बहुत ही अच्छा Content लिखा है, पर आपने अपने उस कंटेंट की SEO नहीं की है। जब कोई User आपके Content से संबंधित Keyword सर्च करता है, तो Search Engine आपकी Website को सर्च Result में नहीं दिखा पाएंगे। चाहे आपने बहुत ही अच्छी quality का content ही क्यों न पब्लिश किया हो परंतु वह बिल्कुल बेकार मानी जाएगी, क्योंकि हमने आपको पहले भी बताया है कि आपकी वेबसाइट को टॉप रैंक पर लाने के लिए SEO बहुत आवश्यक है तभी आपकी वेबसाइट Top Rank पर आएगी।
हम बता दें कि SEO करना कोई कठिन Work नहीं है, बस आपको कुछ Important Step’S पर Focus रखना पड़ता है | जब तक आप अपनी वेबसाइट पर SEO नहीं करेंगे तब तक आपको कोई भी फायदा नहीं होने वाला, सारा खेल ही SEO का है।
जब आप अपने Blog me SEO का Use करते हैं, तो आपको एकदम सही अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना जरूरी है और अपना काम नियमित रूप से करते रहना होगा, धीरे-धीरे आपको खुद ही महसूस होगा कि आपकी वेबसाइट टॉप रैंक पर आ रही है।
SEO Tutorial In Hindi Step By Step –
हम आपको बता देंगे सबसे पहले आपको अपनी Web साइट के लिए Basics SEO Tips को Follow करने की जरूरत है। यहां मैं आपको कुछ Tool और Plug In के बारे में अच्छे से बताऊंगा जो की Search इंजन में Good Rank करने में आपकी सहायता करेंगे। SEO Kaise Kare ( what makes a website seo freiendly ) समजते है |
A. Google Search Console को Setup करे –
- Google Search Console एक बहुत ही पावरफुल Tool है जो गूगल के माध्यम से Devlope किया गया है। यह Tool मुख्य रूप से यह देखने के लिए Design किया गया है कि आपकी वेबसाइट का प्रदर्शन Google में कैसा है।
- यह आपकी Web साइट को Track करने के लिए कई प्रकार के Feature’s प्रदान करता है, जैसे कि Search analytic,Submit a sitemap
- Fix website errors तथा, Messages from the Google search team यह सब फीचर आपकी वेबसाइट को Google Serch Console प्रदान करता है।
- वैसे तो यह है गूगल की तरह पोपुलर नहीं है। परंतु Google के पश्चात Bing सबसे बेहतरीन Search इंजन है।
- Bing सर्च इंजन में कई ऐसे Features है, जो Google Search Console में Available नहीं हैं, जैसे की built-in keyword research tool।
B. Setup Google Analytics –
- Google Analytics Web साइट Stats को Check करने के लिए सबसे बेहतरीन Tool है। यह Tool आपको यह भी जानने में मदद करता है कि लोग आपकी साइट पर क्या ढूंढ रहे हैं और वह लोग क्या पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं।
- इसके अतिरिक्त आप अपनी Web साइट की Bounce rate भी इस टूल के माध्यम से आप Check कर सकते हैं।
C. Setup Yoast SEO ( सिर्फ WordPress users के लिए) –
- Yoast SEO WordPress ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा SEO plugin है। यह बहुत ही ज्यादा आवश्यक Featur’s के साथ आता है।
- आप अपनी Post की Title और Meta description भी आसानी से Change कर सकते हैं। अपनी Artical के लिए Focus Keyword भी Add कर सकते हैं।
- XML Sitemaps भी बना सकते है। .htaccess और robots.txt की File भी Edit कर सकते है।
- Taxonomies (category and tags) के़ लिए Title और Meta description का प्रयोग भी कर सकते है।
ये कुछ SEO tutorial होते है जो हर किसी वेबसाइट के लिए लागू होती हैं। तो अब चलिए जानते हैं, SEO Guide के main factor के बारे में
D. Website Ko Mobile Friendly Banye –
दोस्तों आप सभी को शायद नहीं पता है कि आधी से अधिक सर्च मोबाइल के माध्यम से ही किया जाता है यानी कि लैपटॉप के मुकाबले मोबाइल से ज्यादा सर्चिंग की जाती है| इसीलिए आप की वेबसाइट ऐसी होनी चाहिए कि वह मोबाइल फ्रेंडली हो यदि आपकी वेबसाइट बिल्कुल भी मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो गूगल में अच्छी तरह से रैंक नहीं कर पाएगी | क्योंकि गूगल उन्हीं वेबसाइट को जल्दी रैंक मे लाता है जो मोबाइल फ्रेंडली होती है ऐसी वेबसाइट ही जल्दी सर्च लिस्ट में आती हैं |
E. Website Ki Loading Speed ठीक करें –
दोस्तों यदि आपकी साइट की स्पीड अधिक है तो यह गूगल पर अच्छे से रैंक करेगी | क्योंकि दोस्तों गूगल फास्ट लोडिंग साइट को रैंक जल्दी करवाता है यही कारण है कि गूगल ने एक पेज स्पीड इनसाइड टूल बनाया है जिसके माध्यम से आप अपनी साइड के लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते होl
– हम आपको कुछ टूल के नाम बता रहे हैं जिनसे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते होl
- Pingdom
- GT Matrix
F. Website को HTTPS पर Move करें –
आप Website को HTTPS पर Move करते हैं तो आपकी साइट भी बहुत अच्छी तरह रैंकिंग में आ सकती है | यदि आप अपनी साइट को HTTP पर यूज कर रहे हैं तो आपको अपनी साइट HTTPS पर Move कर देनी चाहिए | यदि आप अपनी साइट को HTTPS पर Move नहीं करोगे, तो इससे आपकी वेबसाइट पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा | आपकी साइट अच्छी तरह Rank नहीं करेगी | इसीलिए जो हमने आपको बताया है उसको जरूर फॉलो करना |
SEO Kitne Tarah Ke Hote Hai? ( Types Of SEO In Hindi )
दोस्तों आप पढ़ने के साथ-साथ इसको समझते रहिएगा तभी आपको अच्छे से पता लगेगा कि SEO Kaise Kare Or Seo Kya Hai. जब आपको यह अच्छे से पता चल जाएगा तभी आप Types Of SEO In Hindi अच्छे से जान पाएंगे, और SEO आपकी Blog के लिए जरूरी क्यों है ( Why SEO Is Important For Blog In Hindi ) तो चलिए अब हम आगे बात करते हैं की SEO Kaise Kare.
हम आपको बता दें कि SEO के तीन प्रकार हैं –
- One Page Seo
- OFF Page Seo
- Technical Seo
1. One Page Seo –
One Page Seo की सहायता से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कुछ इस तरह से चेंज करते हैं कि चेंज करने से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग Ranking में आ जाता है | अगर आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल फर्स्ट पेज पर रैंकिंग करवाना चाहते हो तो यह पोस्ट आप जरूर अंत तक पढ़ना | वैसे तो सब के अलग-अलग मेथड होते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे फिल्टर टिप्स बताने वाले हैं जो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को रैंक करवाने में मदद करेंगे |
On-Page Seo Kaise Kare – ( what is SEO optimization )
1. Keyword के साथ अपना Title शुरू करें
on-page optimization के According टाइटल में Keyword को जोड़ना बहुत आवश्यक है। परंतु इसे कैसे जोड़ना है? Search इंजन में अच्छी Rank प्राप्त करने के लिए, Keyword को अपने टाइटल की शुरुआत में Add करें।
2. URL में Main Keyword को शामिल करें ( Permalink )
- URL Search इंजन को यह समझने में Help करता है कि आपका Blog पोस्ट किस बारे में है और जब हम URL में Main keyword Add करते हैं, तो Search इंजन बहुत ही आसानी से पता लगा लेते हैं कि आपका कंटेंट किस Type का कंटेंट है। इसे Permalink कहते है |
- इसके साथ-साथ अपने URL’s को SEO Friendly को सार्थक रखने की कोशिश करें |
- एक चीज हमेशा ध्यान रखें कि आप अपनी पोस्ट का Url जितना छोटा रखेंगे उतना आपके लिए फायदेमंद होगा | पोस्ट के URL के अंदर मेन कीवर्ड का यूज जरूर करें अगर आप ऐसा करोगे तो बहुत ज्यादा चांस होते हैं, कि आपकी वेबसाइट गूगल रैंकिंग में आ जाएगी यह एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व है जो Seo के लिए करना जरूरी है |
- Url 50-60 Characters का होना चाहिए |
- अगर आप हिंदी में पोस्ट लिख रहे है तो आपके Url में se, hai..आदि ऐसे Word नहीं आने चाहिए |
- अगर आप English में पोस्ट लिख रहे है तो आपके Url में of, in, on, it, at,to…Etc ऐसे Word नहीं आने चाहिए |
3. 150 Words में Main Keyword इस्तेमाल करें
यह Step आपकी Content को और भी targeted और SEO friendly बना देता है। इसलिए First paragraph के 150 शब्दों के अंदर ही अपने Main Keyword’s का उपयोग एक बार अवश्य करें। Main Keyword को Bold करदे जैसे मेने किया है, SEO kaise kare ?
4. Meta Description
- दोस्तों Meta Description आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी सहायता से ही आपके Content पर Click Through Rate (CTR) बढ़ाने में मदद मिलती हैl
- वैसे Google Normally 300 Characters का Meta Description लिखने की Permission देता हैl
- दोस्तों एक महत्वपूर्ण जानकारी बता दें यदि आप WordPress User हो तो आप Good Meta Description लिखने के लिए YoastSEO का उपयोग कर सकते हैं |
5. Images को Optimize करें
हम आपको बता दें कि एक Image 1000 Word’s के समान होती है, और सबसे बेकार बात यह है कि Google इमेज को कोई भी व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है। यह छवि के Alt Tag के Base पर इमेज को पड़ता है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि अपनी Images को हमेशा सही नाम दें। इसके अतिरिक्त आपको image के Alt tag पर भी फोकस करना चाहिए।
6. Internal Links Use करें l
आप जितने Internal Links Use करेंगे उतना ही आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा होगा | क्योंकि यह आप के बनाए हुए कंटेंट को यूजर और सर्च इंजन दोनों के लिए Relevant बनाता है |
Internal Linking Post को Informative बनाते हैं | इसी के साथ साथ जब भी विजिटर आपकी साइट पर अधिक समय बिताएंगे तो Bounce Rate को कम कर देंगे | Internal Linking की सहायता से ही Google आप के कंटेंट को क्वालिटी कंटेंट समझता है | अब तो आप समझ गए होंगे ना कि Internallink आपकी वेबसाइट के लिए कितना जरूरी है |
7. External Link Use करें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट Rank करें तो External Links का Use भी करेंगे | दोस्तों यह गूगल को दिखाती है, कि आपका Content अच्छी तरह से संदर्भित और भरोसेमंद है कि नहीं |
8. Crawl Error Check करें
दोस्तों अक्सर हमने देखा है कभी – कभी ऐसा होता है कि Google गूगल द्वारा आपके बनाए गए पेज को Crwal नहीं कर पाता और उसी वजह से आपके पेज पर Crwal Error Show होता है और इसकी वजह से आपकी Website Rank नहीं कर पाती है |
दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आप कैसे Crawl Errors को Check कर सकते हैं | सबसे पहले आप Google Search पर लॉगिन करें |उसके बाद आप Coverage पर क्लिक करें जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपको Error URL दिख जाएगा |
9. Keywords Stuffing
पहले यह होता था कि वेबसाइट को Rank करने के लिए Keywords Stuffing का उपयोग किया जाता था जिससे पेज रैंकिंग में आ जाता था लेकिन अब गूगल पहले की तरह नहीं रहा बहुत स्मार्ट हो गया है |
यदि आप Content में Keyword Stuffing ज्यादा करोगे तो, Google आपके कंटेंट को बिल्कुल भी रैंक नहीं देगा |
यदि आप अपने कंटेंट में एक ही कीवर्ड को बार बार यूज कर रहे हो तो उसका अब कुछ भी फायदा नहीं मिलेगा | एक कंटेंट में एक कीवर्ड को बार बार यूज करने के स्थान पर आप यदि LSI Keywords और Related Keywords का यूज करेंगे तो ज्यादा अधिक आपको फायदा मिलेगा |
10. Grammar And Spelling पर ध्यान दें
अगर आप अपनी साइड को रैंकिंग में लाना चाहते हैं तो आपकी पोस्ट बहुत ही क्वालिटी वाली होनी चाहिए ऐसा नहीं होगा कि आप कुछ भी लिख दोगे और आपकी साइट रैंक करने लग जाएगी | जब भी आप कंटेंट लिखते हो तो कंटेंट की स्पेलिंग और ग्रामर पर भी आप को ध्यान देना चाहिए | काफी बार ऐसा होता है कि आप ने कंटेंट तो अच्छा लिखा होता है लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक्स होती हैं इसीलिए ध्यान रहे जब भी आप कंटेंट लिखे लिखने के बाद एक बार जरूर चेक करेंगे किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक तो नहीं हो गई है, अगर स्पेलिंग मिस्टेक है तो उसको बिल्कुल सही कीजिए और उसके बाद ही पोस्ट को पब्लिश कीजिए |
11. URL Inspection करें
हमने यह देखा है कि बहुत बार ऐसा होता है कि गूगल आपके पेज को अच्छी तरह से Crawl नहीं कर पाता और उसके परिणाम स्वरूप आपका कंटेंट बेशक बहुत अच्छा हो लेकिन Google Ranking नहीं कर पाताl इसीलिए हमेशा Google Search Console Tool URl Inspection Option का उपयोग करें |
2. Off Page Seo
हमने आपको अभी One Page SEO के बारे में बताया है अब हम आपको OFF Page Seo के बारे में बताते हैं देखें दोस्तों 1 पेज Seo आपकी पोस्ट से संबंधित होता है यानी कि One Page Seo आपके कंटेंट में किया जाता है जो भी पोस्ट आपने लिखी होती है |
दूसरी तरफ Off Page Seo के अंतर्गत आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को आउट साइड से प्रमोट करते हो यानी कि Off Page Seo के अंतर्गत आपको अपने ब्लॉक के अंदर कुछ नहीं करना होता आपको इसके अंदर अपनी वेबसाइट के लिंक को दूसरी ऐसी वेबसाइट जहां पर बहुत अच्छी रैंकिंग हो वहां पर आपको Paste करना होता है |
यानी कि मान लीजिए हमने एक गूगल पर सर्च किया कि SEO Kaise Kare. जब आप सर्च करोगे तो बहुत सारी वेबसाइट ओपन हो जाएंगी जब आप उस वेबसाइट को ओपन करोगे तो कमेंट सेक्शन में आप अपनी SEO Kaise Kare वाली पोस्ट को या फिर जो उसे ही रिलेटेड हो उसका लिंक वहां पर पेस्ट कर दोगे तो इसे एक Backlinks कहा जाता है |
ध्यान रहे कि आप उसी वेबसाइट पर अपने पोस्ट का लिंक शेयर करें जहां पर अधिक रैंकिंग हो अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर Rank करना चाहते हो तो Backline आपके ब्लॉग के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है |
Off Page Seo Kaise Kare – ( what is google seo )
1. Keyword
सबसे पहले आपको कीवर्ड के बारे में पता होना चाहिए कि किवर्ड क्या होता है | दोस्तों किसी भी टॉपिक को या फिर जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो हम किस तरह उस चीज को सर्च कर रहे हैं उसे कीवर्ड कहा जाता है | यानी कि हम आपको एग्जांपल देते हैं | आपने गूगल पर लिखा कि Seo Kaise Kare तो यह भी एक ही Keyword हो गया | अगर आप अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हो तो Keyword पर आपको फोकस करना होगा यदि आप बहुत अच्छी पोस्ट लिखते हो लेकिन आपने उस पोस्ट में कीवर्ड नहीं लिखा है तो आपकी वेबसाइट कभी भी रैंक नहीं करेगी |
आपका कंटेंट अच्छा होना ही चाहिए और कंटेंट अच्छा होने के साथ-साथ आपको कीवर्ड के बारे में पता होना चाहिए कि हमने जो कंटेंट लिखा है इस से रिलेटेड कीवर्ड कौन-कौन से हो सकते हैं और उन्हीं Keyword को अपनी पोस्ट में ऐड करके आपको पोस्ट बनानी होती है | अगर आप अच्छे से कीवर्ड को यूज करेंगे तो जरूर आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक करेगी |
1.1 Keyword Research करें
SEO सिर्फ और सिर्फ Keyword research के ऊपर निर्भर करता है, अगर हम आसान भाषा में कहें, Keyword Research SEO की First स्टेप है। इसलिए तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आपको सही Keyword भी Select करना आना चाहिए। यहां मैं आपको बताने वाला हूं कि SEO Ke liye Keyword research Kaise Kare.
A. Google Suggest का इस्तेमाल करें
- Best keywords को ढूंढने का यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। Google Search बॉक्स में बस आप अपने Topic’s से Related Keyword Search करें, यह पिछली खोजों के According सुझाव देना शुरू कर देगा।
- यहां से, एक Best Keyword को Select करें और किसी Best keyword research tool का इस्तेमाल करके, competition, monthly सर्च, CPC के बारे मैं पता लगाये।
- ये Keyword आपकी Artical को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अच्छे हो सकते हैं क्योंकि यह Direct Google सर्च Data से आता है।
B. Google Search से संबंधित सर्च
Google में Search करने के पश्चात, आप अपने सर्च Result के नीचे कुछ Related Searches को भी देखते होंगे जिनको आप एक Keyword के रूप में Use कर सकते हैं।
C. Google Keyword Planner का Use
- Google Keyword Planner गूगल के माध्यम से Developed किया गया सबसे बेहतरीन free keyword रिसर्च टूल है। आप इसको किसी भी niche (टॉपिक) के लिए भी यूज कर सकते हैं।
- इसका Use करके आप keyword competition, monthly searches, CPC आदि के बारे में भी बहुत कुछ देख सकते हैं।
- अपने Content के लिए आपको हमेशा high searches और low competition वाली Keyword को Select करें। इसके साथ ही आपकी Keyword भी Long tail होनी चाहिए।
D. Find Question Keywords
- Question keyword आपकी Content को और Most Attractive बनाते हैं, और high CTR देने में सहायता करते हैं।
- इस प्रकार के कीवर्ड Blog पोस्ट के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।
- परंतु हम Question Keywords कैसे ढूंढें?
- आप इसके लिए Answer The Public तो Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह Tool पूरी तरह से Free है और Google और Bing Search का प्रयोग करके Keyword Suggest भी करता है।
- इसका Interface Use करने में बहुत Easy है जो एक unique proposition और महत्वपूर्ण विज़ुअलाइजेशन के साथ आता है।
1.2 Quality Content
दोस्तों आप एक चीज हमेशा याद रखना कि अगर आप हमेशा क्वालिटी वाला कंटेंट लिखोगे तो आपकी वेबसाइट जरूर रैंक करेगी, और जो विजिटर आपकी वेबसाइट पर एक बार आएगा वह हमेशा आपकी वेबसाइट पर आता रहेगा लेकिन इसके लिए आपको क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करना होगा | अगर आप के कंटेंट में वह सभी जानकारी उपलब्ध है, जो विजिटर को चाहिए तो विजिटर को जब भी जरूरत पड़ेगी वह दोबारा आपकी साइट पर विजिट जरूर करेगा, इसलिए कंटेंट ऐसा हो कि जो एक बार आप के कंटेंट को पड़े वह बार बार आप के कंटेंट को पढ़ना चाहिए |
1.3 Powerful BackLinks Banaye
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट जल्दी रैंकिंग में आए तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट के लिएBacl;inks को अच्छी रखना होगा | यानी कि अगर आप अच्छी Backlinks का यूज करते हो तो आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक करेगी और यदि आप अच्छी क्वालिटी के स्थान पर बेड और लो क्वालिटी वाले Backlinks लेते हो तो आपकी साइट रैंक नहीं करेगी |
1.4 Backlinks बनाने के लिए Quick Tips
दोस्तों हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो Backlinks बनाने में आपकी सहायता करेंगे |
- सबसे पहले आप यह ध्यान में रख लेना कि आपका Content की Quality बहुत अच्छी हो अगर आप का कंटेंट अच्छा होगा तो आपकी वेबसाइट के लिए फायदा होगा |
- दूसरा तरीका यह है कि जितनी भी टॉप रैंकिंग वाले ब्लॉग हैं आप उन पर गेस्ट पोस्ट करोगे तो यह भी आपके लिए फायदेमंद होगा |
- आपको टॉप रैंक वाले ब्लॉक पर कमेंट करना चाहिए |
- दोस्तों इन सबके अलावा आपको Discussion Platform को भी Use करना चाहिए | यह भी Backlinks बनाने के लिए काफी मदद करेगा |
1.5 Fix Broken Links
- यदि आप चाहते हैं कि आपकी साइट रैंक करें तो Broken Links User experience के बारे में आपको पता होना चाहिए | क्योंकि यह आपकी वेबसाइट को प्रभावित करते हैं, यानी कि आपकी वेबसाइट को Rank करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |इसीलिए इन्हें जितनी जल्दी हो सके ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए |
- इस समस्या को सुलझाने के लिए आप DrLinkCheck.Com का उपयोग कर सकते हैंl अगर आप WordPress User है तो आप बहुत आसानी से Broken Line Checker का उपयोग करके आसानी से इस समस्या को सुधार सकते हो |
1.6 Article को Promote करें
यदि आप अपनी वेबसाइट को रैंकिंग में लाना चाहते हो तो आपको अपने आर्टिकल को प्रमोट करना बहुत ज्यादा जरूरी है |
जब भी आप कोई पोस्ट करते हो तो पोस्ट करने के बाद प्रमोट जरूर करें | क्योंकि यह आपके ब्लॉक पर अच्छा ट्राफिक लाने के लिए मदद करता है | यूजर और सर्च इंजन दोनों का ही ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है |
निष्कर्ष –
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि SEO Kaise Kare और इसी के साथ-साथ हमने आपको ऐसी और से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | हम आशा करते हैं कि आपको आज की पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा |
अगर आप हमारे बताए अनुसार अपनी वेबसाइट पर Setting करते हो तो आपकी वेबसाइट जरूर रैंक करेगी | हम हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं |
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है, तो दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना | अगर आपके SEO से संबंधित कुछ सुझाव है, तो वह भी आप पूछ सकते हो और कमेंट सेक्शन में अपने प्रश्न जरूर पूछना |
धन्यवाद!