Website Traffic Kaise Badhaye

इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले हैं उन तरीको के बारे में जिनसे आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं | तो चलिए सुरु करते हैं और जानते हैं इन तरीको के बारे में की Website Traffic Kaise Badhaye?

हम जब ब्लॉग बनाते है तो ट्रैफिक लेन के लिए करनी पड़ती है. पहले ब्लॉग पर adsense approvel लेना पड़ता है और जब साइट में Approvel मिल जाये तो एड्स शो होने लगते है पर earning नहीं होती.

हमने जो साइट बनाई है वश पे ट्रैफिक आये बिना earning नहीं होती. तो अब आप जानेंगे कोनसे तरीके है जिस से आपके प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा की Website Traffic Kaise Badhaye? तो चलिए जानते है,

Blog और Website पर Traffic Kaise Badhaye?

वेबसाइट ट्रैफिक हमारे ब्लॉग के लिए बहुत हु जरुरी होता है. आपको वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कूच स्टेप का ध्यान रखना होगा, जो मेने निचे बताये हुए है.

Website Traffic Kaise Badhaye

1. Search Engine Optimization (SEO)

SEO एक बहुत ही अच्छा तरीका है| अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का, बहुत सारे लोग SEO का फायदा उठा रहे हैं| और आप भी इसे कर सकते हैं| इसे करने के लिए आपको कुछ तरीके को फॉलो करना होगा| यहाँ पर आपको जिस बात का ध्यान रखना है वो यह है की ये समय लेने वाला तरीका है| इसका रिजल्ट मिलने में आपको कुछ महीने भी लग सकते हैं|

SEO के लिए आज के टाइम में मार्केट में बहुत से टूल्स हैं| जिसकी मदद से आपके लिए SEO करना बहुत ही आसान हो गया है | तो आप उन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं| कुछ टूल्स फ्री हैं और कुछ पेड है| Website Traffic Kaise Badhaye उसका पूरा खेल SEO में ही है.

2. सोशल मीडिया चैनल्स

सोशल मीडिया चैनल्स का उपयोग करना एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है| बहुत सारे लोग इसको मिस कर देते हैं| उन्हें यह बात समझ ही नही आती है की वो सोशल मीडिया से कितना ज्यादा ट्रैफिक अपनी साइट पर ला सकते हैं| तो अगर आपने भी अभी तक सोशल मीडिया चैनल्स का इस्तेमाल करना शुरु नही किया है तो इसे जल्द से जल्द चालू कर लें|

आज के समय में सोशल मीडिया पे लाखों लोग हैं तो उनमें से अगर थोड़े भी लोग आपकी साइट पर आते हैं तो ये बहुत ही कमाल की बात होगी, और आपको हज़ारो का ट्रैफिक फ्री में मिल जायेगा|

3. गेस्ट पोस्टिंग

गेस्ट पोस्टिंग तीसरा तरीका हैं अपनी वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ाने का| गेस्ट पोस्टिंग में आपको दूसरे की साइट में जाके ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है| जब आप दूसरे की साईट पे अपना ब्लॉग लिखते हैं तो सिर्फ आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नहीं लाते हैं बलिक आपको अच्छी बैकलिंक्स भी मिल जाती है|

4. Create Catchy Headlines

ऐसी हेडिंग लिखिए जो की बहुत जी ज्यादा अच्छी हो और कोई भी उसे देखकर पूरा ब्लॉग पढ़ना चाहे| आपके ब्लॉग की हैडलाइन जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही ज्यादा चान्सेस हैं की लोग आपके ब्लॉग पर आये और उसे पढ़ें| तो कोशिश कीजिये ज्यादा से ज्यादा अच्छी हेडलाइंस लिखने की|

5. LinkedIn पर पोस्ट कीजिये

लोग समझते हैं कि LinkedIn एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आप सिर्फ जॉब ही खोज सकते हैं| लेकिन ऐसा नहीं है| असल में LinkedIn एक बहुत ही फास्टेस्ट ग्रोइंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और आप इसकी मदद से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बड़ा सकते हैं|

6. अपने छेत्र के लोगो का इन्तेर्विएव लीजिये

ये एक बहुत ही मजेदार और बहुत ही ज्यादा फायदेमंद वाला तरीका है अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का| अगर आप उन लोगो का इंटरव्यू लेते हैं जो की पहले से ही आपकी इंडस्ट्री में हैं और टॉप पे हैं तो आपको उनके फोल्लोवेर्स ट्रैफिक के रूप में मिल सकते हैं| और साथ ही आपके कंटेंट के शेयर होने के चांसेस भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती हैं|

7. इंटरनल लिंकिंग कीजिए

इंटरनल लिंक करना अपनी वेबसइट पे ट्रैफिक बढ़ाने का बहुत ही आसान तरीका है और बहुत ही कारगर भी है| अगर आपके किसी ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आता है तो आप उसे दूसरे ब्लॉग पर भी भेज सकते हैं|

ये एक बहुत ही कॉमन तरीका है लेकिन फिर भी बहुत कम लोग ही इसका फायदा उठाते हैं| तो अगर इस समय आपने इसका फायदा उठाया तो आपको भविष्य में भी इसका बहुत लाभ होगा

8. ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करें

ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जो की न सिर्फ आपकी वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ा सकता है बल्कि आपको सेल्स भी ला करके दे सकता है| अगर आपके पास एक अच्छी खासी ईमेल लिस्ट है तो आप उनका इस्तमाल करके अपनी वेबसाइट पे ट्रैफिक ला सकते हैं|

9. कम्पटीशन एनालिसिस कीजिये

अगर आप अपने कम्पटीशन को एनालिसिस करते हैं तो आपको बहुत सारी बातें सीखने को मिल सकती हैं और आपको काफी कुछ पता भी चल सकता है| और आप भी उनके ही तरीके को फॉलो करके अपनी वेबसाइट पर बहुत ही सारा ट्रैफिक ला सकते हैं|

10. अपनी साइट की स्पीड को तेज कीजिए

ये एक बहुत ही जरुरी चीज है और अगर आपकी साइट की स्पीड कम है तो बहुत सारे लोग आपकी साइट से वापस लौट सकते हैं| तो इस बात का हमेशा ध्यान रखिये कि आपकी साइट की स्पीड बहुत ही फ़ास्ट हो ताकि लोगो का एक्सपीरियंस खराब न हो|

अपनी साइट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग की जरुरत है| तो इस बात का ध्यान रखें की आप जहाँ से भी होस्टिंग खरीदे वो आपको बहुत ही अच्छी बैंडविड्ट प्रोवाइड करती हो|

11. पॉडकास्ट

पॉडकास्ट भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ाने का| अभी इंडिया में पॉडकास्ट बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है और अगर अभी इस समय आपने इसका फायदा उठा लिया तो आपको काफी फायदा हो सकता है| इसलिए जल्द से जल्द अपना पॉडकास्ट चैनल शुरू करें और इसका लाभ उठायें|

12. यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल शुरू करिए अपना| जिसमे आप लोगो को यह सब सिखा सकते हैं जिस पर आप ब्लॉग लिखते हैं| आज के टाइम पे लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं| तो जब वो लोग आपकी विडियो पर आएंगे तो आप उन्हें अपने ब्लॉग पर भेज सकते हैं|

13. Paid Ads

Paid Ads का इस्तेमाल कीजिये| अपनी वेबसाइट पे जल्दी और अच्छा ट्रैफिक लाने का ये एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है| हाँ ये सच है कि Paid Ads रन करने में आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन उसका फायदा उतना ही ज्यादा है और अच्छा भी|

आज आपने वेबसाइट ट्रैफिक के बारे में सीखा – 

तो आज के इस लेख में आपने जाना की Website Traffic Kaise Badhaye ओर वो कौन कौन से तरीके हैं जिनसे कि आप अपने साईट पर बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते हैं| अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इस जानकारी को और भी लोगों के साथ शेयर कीजिये ताकि उनकी भी हेल्प हो सके|

इसे भी पढ़े –

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *