Domain Kaise Kharide

Hello दोस्तों,अगर आप internet के माध्यम से पैसा कामना चाहते हो तो blogger सबसे Best Opation है. आप को पता होना चाहिए की अगर आप blogging करते है तो Site के लिए डोमेन नाम होना जरुरी है. आज हम जानेगे की Domain Kaise Kharide.

अगर आपको blogger में काम करना है तो आप फ्री में भी कर सकते है , क्यों की blogger आपको blogspot में url दे देगा। ( ex- ttechsnew.blogspot.com ) अगर आप long time के लिए blogging करना चाहते है , blogging में से अपना करियर बनाना चाहते है तो आगे जाके आपको domain name purches करना ही पड़ेगा |

अगर wordpress में काम करना है तो उसके लिए एक domain और hosting होना जरुरी हैं. आप किसी भी तरीके से वर्क करना चाहते हो फिर भी आपको डोमेन तो लेना ही पड़ेगा. चलिए जानते है डोमेन कैसे खरीदे.

Godaddy Se Domain Kaise Kharide –

बहोत सारी ऐसी company है जो Domain Provied  करती है.निच्चे दिए गए site से आप domain खरीद सकते है.

  •  Godaddy
  •  Hostgator
  •  BigRock
  •  Easy DNS
  •  Wix.in
  •  BlueHost.In
  •  Domain India
  •  Iandi
  •  DreamHost

यहाँ पर बहुत सारी साइट दी गई है, इन में से कोई भी साइट से आप domain खरीद सकते है. फिर भी में आपको बताना चाहूंगा की आप Godaddy से ही Domain ख़रीदे, क्यों की Godaddy अभी first Number पर है.

Domain Kya Hai –

डोमेन हमारे website का address होता है. हमारी SITE पर कोई आता है तो वो पहले Domain name देखेगा. आप यह मान सकते है की domain website एक की पहचान है. डोमेन से internet पर हमारी site खोजने में आसानी होती है. में बताने जा रहा हु की डोमेन किस किस प्रकार के होते है.

All Domain name List

  •  .com
  •  .in
  •  .org
  •  .net
  •  .co.in
  •  .edu
  •  .gov
  •  .get
  •  .info
  •  .mil
  •  .xyz
  •  .co
  •  .biz
  •  .int
  •  .mobi
  •  .name

इन में से आप अपने हिसाब से domain खरीद सकते है, पर में आप को suggest करूँगा की अगर आप अपनी site पर all country का traffic लाना चाहते है तो आप .com, .Net, .Org Domain चुने. अगर आप सिर्फ एक country को target करना चाहते है तो .in, .us, .uk ऐसे डोमेन चुने. अब में आपको बताऊंगा की Godaddy से domain कैसे खरीदते है.

Email Account कैसे बनाते है.

Step 1 – Godaddy Account कैसे बनाये

– सबसे पहले आपको गूगल में जाना है, google के page पर आने के बाद वहा पर आप search करे godaddy.com. आगे एक नया page     open हो जायेगा. यह पर आप Sign In पर क्लिक करे. फिर निच्चे Create My Account पर क्लिक करे और यहाँ पर अपना account     बना लीजिये.

Domain Kaise Kharide

– Account बनान ने के लिए आपके पास Email Account होना जरुरी है या फिर आप facebook से भी लॉगिन कर सकते है. या अपने   google account से भी verify कर सकते है. अभी में email से कर रहा हु.

godaddy account

– यहाँ पर आपको अपना email डाल देना है. उसके बाद आप जो uasername रखना चाहते है वो डाल दीजिये. फिर अपना password   डालिये. याद रखिये की password strong रखे. ( ex. @joccky.sharma3gmail ) सब कुछ fill करने के बाद create account पर   क्लिक कर दीजिये. अब आपका Godaddy अकाउंट बन गया है.

Step 2 – Buy Domain Godaddy

Buy Domaine Godaddy

– अब बारी आती है domain select करने की. आप को जो डोमेन name रखना है वो यह पर डाल दीजिये, जैसे मेने डाला हुआ है. और फिर   search पर क्लिक कर दीजिये.

Domain Kaise Kharide

-यहाँ पर आपको आपका domain दिख जायेगा और side में आपको आपकी domain की value भी दिख जाएगी. अब आपको   Continue to cart पर क्लिक करना है.

Step 3 – Godaddy Domain Cost

Godaddy Domaine Cost

-आगे जो पेज open होगा यहाँ पर आपको आपके डोमेन की privacy protection के बारे में पूछा जायेगा, अगर आप privacy   protection रखना चाहते हो तो रख सकते है, आप नहीं रखेंगे तो भी चलेगा, इस लिए आप no thanks पर क्लिक कर दीजिये।

Godaddy Domaine Cost

-अब थोड़ा scroll करके निच्चे जाइये, यह पर आपको professional Email के लिए पूछेगा, यहाँ पर भी आपको no thanks करना है.

Domain Kaise Kharide

-अब फिर थोड़ा निच्चे आइये, यहाँ आपको hosting के लिए पूछेगा, अगर आपको डोमेन के साथ होस्टिंग भी खरीदनी है तो आप खरीद   सकते है. अगर अब blogger में site बनान चाहते है या फिर आपके पास पहले से ही hosting है तो आप no thanks पर क्लिक कर   दीजिये। अब आप Continue to cart पर क्लिक कर दीजिये.

Step 4 – Godaddy Free Domain

Domain Kaise Kharide

– यहाँ पर आपको जो information मांग रहा है वो सारी INFORMATION डाल देनी है.

  •  सबसे पहले आप को country select करनी है.
  •  अब first name and last name डालना है.
  •  फिर आपका phone number डाल दीजिये.
  •  फिर अपना adress डालना है.
  •  आपने जो address डाला है उसका post code डाल दीजिये. state select कर लीजिये.
  •  City डाल दीजिये.
  •  अब आपको अपने डोमेन को कितने time के लिए लेना है वो select कर लीजिये.
  •  अगर आपके पास promo code है तो डाल देना ताकि आपको जो अभी price दिख रही है वो promo code डाल ने से काफी कम हो  जाएगी और आपको डोमेन बहुत ही सस्ते में मिलेगा.
  • अब आपको सेव कर क्लिक कर देना है.

Step 5 – By Domain Name

Domain Kaise Kharide

अब आपको payment करनी है. payment करने के लिए आपको बहोत सारे ऑप्शन दिए गए है. जैसे की creadit card , NetBanking , Debit Card , Wallets , upi. इन में से जो भी आपके पास है उसका इस्तमाल करके आप pay kijiy. आप payment जिससे करना चाहते है उसे fill करके Save पर क्लिक कर दीजिये.

Step 6 – Domain Registration India

Domain Kaise Kharide

अब आपको Complate Purchase पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको अपना domaine name resister किया हुआ मिल जायेगा. फिर आप godaddy में my product पर क्लिक करके अपना डोमेन देख सकते है. आपने जिस email से डोमेन ख़रीदा होगा उस पर आपको गोदड़ी की offers के लिए मेल आता रहेगा.

निष्कर्ष – 

आपको मेने बताया की Domain Kaise Kharide . उम्मीद करता हु की आपको सब कुछ अच्छे से समाज में आ गया होगा. अगर आपको domain purchase करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप मुझे comment करके पूछ सकते है. में अपनी तरफ से पूरा try करूँगा की आपकी हेल्प कर सकू.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *