Photoshop Kaise Download Kare

आज हम आपको सिखायेंगे की photoshop kaise download kare. अगर आप Photoshop Download Karne Ka Tarika जनता चाहते है। हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहिये यानि की पूरा पढियेगा।

आपने कईसारे Photoshop के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको Adobe Photoshop के बारे में बताएँगे क्योकि यह  Os और Windows का सबसे ज्यादा Popular Photo Editing Software मन जाता है।

आपको Photo Editing करना बहुत पसंद है और आप Photoshop की सहायता से Photo Editing , Design और Create कर सकते है लेकिन आपके पास यानि की आपके computer में अच्छा Photo Editing Software नहीं है तो आपके परेशानी को हम दूर कर सकते है। इस लिए हम आपको Photoshop Kaise Install Kare  सिखायेंगे।

वर्तमान समय में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला फोटोशॉप Adobe Photoshop के नाम से जाना जाता है। इसके कई तरह के Version मौजूद है। Adobe Photoshop Software इस्तेमाल से आप कई तरके Photo Edit कर सकते है। Adobe Photoshop में कई तरह के Features मिलते है। Adobe Photoshop  अन्य Software की तुलना में यह कई गुना बढ़िया है।

आप भी जानना चाहते है की Photoshop Kya Hai  और Adobe photoshop kaise download or install kare यह आपको हम step बाय step आपको हम बताएँगे। आप हमारे साथ जुड़े रहिएगा ताकि आपके सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

Adobe Photoshop Kya Hai – ( What Is Adobe Photoshop In Hindi )

आपका सवाल यह है की Photoshop Kya Hai तो आपको बता देखी की यह एक Editing Software है, जिसको Adobe Systems company ने बनाया है इसलिए इस Software को Adobe Photoshop कहा जाता है। यह दुनिया का प्रसिद्ध और ज्यादा इस्तेमाल किये जानेवाला Software है।

Adobe Photoshop में आप scanner Photo , internet download Photo , Digital camera image इस तरह के इमेज का इस्तेमाल कर सकते है। और यह सारे फोटो को आप Photoshop की सहायतासे create कर सकते है।

इस में कई सारे Features Available पाये जाते है इसकी मदद से आप image को Edit करके इसमें Effect दाल सकते है और वाई image में आप की मनचाही Design भी कर सकते है।

Adobe Photoshop का इस्तेमाल कई तरह के कार्यो में किया जाता है जैसे की…. Photo Editing , Photo album बनाने , Flex , Book cover ऐसे कई कार्यो में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

अब हम जानते है की Adobe Photoshop 7.0 Kaise Download or install kese Kare .यह आप निचे step बाय step जान सकते है।

Adobe Photoshop 7.0 Kaise Download Kare –

आप सब समज गए होंगे की adobe photoshop kya Hai . और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है।

Photoshop Kaise Download Kare

आप यह सोच रहे होंगे की Adobe Photoshop 7.0 free में कैसे डाऊनलोड करे। आपको  Photoshop डाऊनलोड करने के लिए निचे  दिए गए स्टेप फॉलो करे।

Click Download :

  • Photoshop डाऊनलोड करने के लिए आप पहले गूगल में सर्च कीजिये
  • इसके बाद Photoshop की Site को open करे।
  • site खोलने के बाद आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करे।
  • Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद  photoshop download होना स्टार्ट हो जायेगा।
  • यह  सारे स्टेप करने के बाद आपके कम्प्यूटर या लेपटॉप में photoshop download हो जायेगा। इसके बाद आपको photoshop सिर्फ  install करना होगा।

Adobe Photoshop Install kaise kare  –

Adobe Photoshop को डाउंनलोड करने के बाद आपको Install करने के लिए आपको निचे के स्टेप फॉलो करने होंगे।

Open Folder:

  • सबसे पहले आप जिस Folder में Adobe Photoshop को  डाउंनलोड किया है वह Folder को open करे।

Extract File To Folder :

  • आपने अगर Adobe Photoshop को WinRAR Format में डाउनलोड हो  गया है उस फाइल को अन्य फोल्डर में Extract करके Installation Application को  WinRAR से बहार निकालना पड़ेगा।

Click On Setup :

  • Extract करने के बाद आपको Application Folder में आप जब डबल क्लिक करेंगे तब आपके सामने Installation Setup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करे।

Installation Select :

  • आप ने जब Installation Setup के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सामने Warning Page खुलेगा वहा पर आपको yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह करने के बाद Installation की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी।

Close All Adobe Applications :

  • आपके next करने के बाद आपके सामने एक Warning Option आएगा यह ऑप्शन Please Close All Adobe Applications Before Proceeding इसके मतलब यह होता है  की Adobe की अपने जीतनी भी फाइलें ओपन की है यह आप close करके ok वाले ऑप्शन पर click करे।

Select Language :

  • आप जब ok के ऑप्शन पर click करेंगे इसके बाद आपको Language Select करनी होगी इसके लिए आपको आपकी  मनपसंद भाषा को सिलेक्ट करने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Software License Agreement :

  • आपके भाषा को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Software License Agreement का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को आप Accept करे।

Enter User Information :

  • इसके बाद आपको Terms And Condition को Select करना होगा और आपको Photoshop को install करने के लिए User Information देनी पड़ेगी। इस जानकरी में आपको name , License Key, Serial Number डालना पड़ेगा। यह सब डालने के बाद आपको next पर click करे।

Enter Serial Number :

  • इसके बाद आपको Serial Number डालना पड़ेगा यह नंबर आपको जिस फोल्डर में सेटप का ऑप्शन है इसमें यह नंबर मिल जायेगा। यह नंबर आप Serial Number डालकर next करे। जब आप Serial Number डालकर next करेंगे तो आपके सामने Registration Information का ऑप्शन सामने आएगा। इसमें आपको yes वाले ऑप्शन पर click करे।

Select PS And IR :

  • इसके बाद जब आप Typical Select वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको Photoshop (PS) or Image Ready (IR) Selection के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आप जो चाहे सिलेक्ट कर सकते है या फिर Default भी कर सकते है।

Current Setting :

  • आपके सामने अब Current Setting का page खुलेगा। इसमें आपको ऊपर जिस ऑप्शन को सिलेक्ट किया था वह दिखाई देगा।

Installation Process Start :

  • यह सारे स्टेप करने के बाद Adobe Photoshop 7.0 Install होना शुरू हो जायेगा। यह जब 100% Complete हो जायेगा तब तक आपको वेट करना होगा।

Success Installation :

  • जब आपका Adobe Photoshop की 100% Complete Process हो जाएगी इसके बाद आपके सामने Thank You For Choosing Adobe Photoshop 7.0 की Information वाला ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको ok वाले ऑप्शन पर click करे।

Finish To Complete Setup :

  • Success Installation हो जाने के बाद आपको Click Finish To Complete Setup करने के लिए Finish के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आप Photoshop को Image Design और Edit कर सकते है।

निष्कर्ष –

आज हमने इस आर्टिकल में आपको photoshop kaise download kare इसकी जानकरी दी इसके साथ Adobe Photoshop Kya Hai और Photoshop Kaise Install Kare इसकी पूरी जानकरी दी। आपको यह जानकरी अच्छी तरह से समज आ गया होगा। आपको हमारी यह जानकरी कैसी लगी यह कॉमेंट में जरूर बताइयेगा। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद।

इसे भी पढ़े –

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *