Instagram Account Kaise Banaye

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, आज हम आपको Instagram Account Kaise Banaye के बारे में बताने वाले हैं | आप सभी भली-भांति जानते हैं कि आज का समय Technology का समय है | हर कोई Social नेटवर्क के साथ जुड़ा हुआ है |

आज के समय में हर व्यक्ति Social Site का इस्तेमाल करता है, चाहे वह अपने मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल करें या फिर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करें परंतु इसका इस्तेमाल तो आजकल हर व्यक्ति कर ही रहा है.

आज के समय में यह सब हमारी जरूरत बन गए हैं और हर व्यक्ति अपने आप को Updated रखना चाहता है, इसीलिए वह Social साइट से जुड़ा रहता है, क्योंकि सोशल साइट के जरिए आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर से बात करने के अलावा सभी प्रकार की जानकारियां भी आजकल हमें सोशल नेटवर्क पर बड़ी आसानी से मिल जाती हैl

अपने Mobile Phone या Laptop , Computer में Instagram Account Kaise Banaye? आज के समय में ऑनलाइन इंटरनेट पर Instagram का उपयोग बहुत अधिक बढता जा रहा हैं | सभी लोग अपने मोबाइल में instagram App का इस्तेमाल करते हैं | उस पर अपनी Photo, Video डालते हैं |

इसके साथ-साथ आप Friends से बातें भी कर सकते हैं | Photos पर Likes, और Comments भी किया जाता हैं | इंस्टाग्राम में Friend Request को Follow करते हैं | जब आगे वाला व्यक्ति Follow back कर लेता हैं, तभी आप दोनों व्यक्ति Instagram पर एक दुसरे से जुड़ सकते हैं।

Instagram में सिर्फ फोटो और Video ही आप Share कर सकते हैं | अगर आप इस पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप सिर्फ 60 Second तक का वीडियो ही upload कर सकते हैं, जैसे की WhatsApp Status पर 30 सेकंड की Video Upload की जाती है  |भविष्य में वीडियो की यह लिमिट कम ज्यादा भी हो सकती है | अब हम आपको अपनी इस पोस्ट Computer Mai Instagram Kaise Use Kare के माध्यम से आपको इन सब के बारे में Detail में जानकारी देंगे |

Instagram Account Kya Hai Or Kaise Banaye?

Instagram Application भी Facebook की तरह ही Social Media Application है जो अन्य Social App की तरह ही काम आता है. Instagram को अब फेसबुक ने खरीद लिया है. इसलिए अब इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के लिए Facebook Account से कनेक्ट करके या Mobile number और ईमेल आईडी के द्वारा भी Account बनाया जा सकता है.

अगर आपने पहले कभी इंस्टाग्राम इस्तेमाल नहीं किया है, तो हम आपको यह बात बता दें कि Instagram पर आपको अलग से आईडी बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप अपनी Facebook ID से ही Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram ID Kaise Banaye?

Android Phone में instagram कैसे चलायें, यह सवाल आपके मन मैं जरूर आता हैं यदि आप इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करना चाहते हैं, पुरे संसार में अलग-अलग Social Media Application आते रहते हैं. जैसे की WhatsApp, Facebook, SnapChat, TikTok होते हैं | इनके अतिरिक्त Pinterest, स्काइप तथा वीचैट और भी बहुत होते हैं | आज के समय में Instagram Application / image और video शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एप्लीकेशन हैं. चलिए जानते हैं Instagram Account Kaise Banaye?

• अगर आप Instagram पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो या तो आपके पास फेसबुक आईडी होनी चाहिए इसके अतिरिक्त अन्य ऑप्शन है आप अपनी ईमेल आईडी अब फोन नंबर के द्वारा भी इंस्टाग्राम पर आईडी बना सकते हैं, अगर आप फेसबुक की आईडी के द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो आप ज्यादा फायदे में रहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ऑटोमेटिक कल ही आपकी फेसबुक फ्रेंड स्विच ऑफ हो जाते हैं कि किन किन के पास Instagram है, यदि आपके पास फेसबुक आईडी है तो आपको Google Play Store से Instagram की एप्लीकेशन Download करनी है |

– Instagram App Install करने के पश्चात Instagram Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी आपको नीचे Step By Step बताई जा रही है:-

Step-1

App Install करने के पश्चात सबसे पहले आप Instagram Application को Open करें |

Step-2

Instagram Application को Open करने के पश्चात आपको अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगेl

• पहला ऑप्शन तो आपको यह दिखेगा की अपना Instagram Account/ Facebook से Connect करें |
• दूसरा ऑप्शन आपको यह मिलेगा कि Phone Number या Email id से के द्वारा अपना Instagram Account बनाइए |
• यदि आप Facebook Account से Connect करके Instagram Application को चलाना चाहते हैं. तो आप फेसबुक के ऑप्शन पर Click करे |
• यदि आपके पास Facebook अकाउंट नहीं है तो आप Email id या Phone नंबर के ऑप्शन पर Click करके Instagram अकाउंट बना सकते हैं।

Step- 3

अब आपको आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक Option दिखेगा उसमें आपको अपना फोन नंबर डालना है ,और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step- 4

उसके बाद अलग ऑप्शन खोलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा उसमें आपको अपना नाम डालना है ,और जो भी पासवर्ड आप रखना चाहते हैं या पासवर्ड आपको डालना है, उसके बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

Step- 5

इसके बाद आपको अपनी Date Of Birth लेफ्ट करनी है और नेक्स्ट के ऑप्शन पर Click कर देना है।

Step- 6

अब आपको अपने Instagram Account के लिए फोटो अपलोड करनी है ,फोटो आप साथ के साथ खींच भी सकते हैं ,इसके अतिरिक्त आप अपनी फोटो गैलरी में से भी कोई भी फोटो अपनी Instagram ID पर लगा सकते हैं।

Step- 7

अब आपका Instagram Account बन गया है, अब आप जिसको चाहे उसको फॉलो कर सकते हैं इंस्टाग्राम यूज कर सकते हैं।

Computer Me Instagram Kaise Chalaye –

अगर आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि कंप्यूटर मैं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना या मोबाइल में इसका इस्तेमाल करना इन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं होता, जैसे आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम चलाते हैं वैसे ही कंप्यूटर में भी आप इंस्टाग्राम चला सकते हैं | फर्क सिर्फ इतना है की लैपटॉप में इंस्टाग्राम चलाने के लिए आपको दो विकल्प मिल जाते हैं |

• पहला ऑप्शन तो यह है कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Crome मैं डायरेक्ट इंस्टाग्राम की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी जीमेल आईडी के द्वारा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम चलाना चाहते हैं तो भी आप Same to Same मोबाइल की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

• इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Crome पर लिखना है Instagram new Register तो आपके सामने ऑप्शन खुल कर आ जाएंगेl

• आपको उनमें से Instagram New Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप अपनी जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी के द्वारा यहां पर आसानी से Instagram Account बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

• इसके अतिरिक्त दूसरा ऑप्शन यह है कि यदि आपके लैपटॉप में Window 8, Window 10 कमाल कर रहे हैं तो आप App Store सेबी इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैंl

• यह प्रोसीजर बिल्कुल मोबाइल फोन की तरह है जैसे कि आप अपने मोबाइल फोन मैं गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं ऐसे ही आपको अपने लैपटॉप में भी App Store से इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है और आगे का प्रोसीजर Same रहेगा।

• Instagram Acoount बनाने का Procedure कंप्यूटर या मोबाइल फोन में Same होता है, बस इसमें फर्क इतना है कि आप डायरेक्ट अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Computer Me Instagram Kaise Chalaye.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye –

दोस्तों यदि आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें इंस्टाग्राम से पैसा कमाना मुश्किल काम नहीं है, बस आपको अपने दिमाग का बिल्कुल सही इस्तेमाल करना है, और आप अच्छे खासे पैसे प्रतिदिन इंस्टाग्राम से कमा सकते हैं | इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत तरीके होते हैं हम आपको इन तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं तो जानते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye.

1. प्रोडक्ट को Promot करके

दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं यह भी आप 2 तरीकों से कर सकते हैं |

Step – 1

यदि यदि आपका अपना बिजनेस है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका कपड़े का बिजनेस है और आप अपने कपड़े की दुकान के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करते हैं उसके साथ साथ यदि आप अपने प्रोडक्ट को और तेजी से बेचना चाहते हैं तो आप अपनी Instagram ID पर अपना प्रोडक्ट लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिसको भी आप का प्रोडक्ट अच्छा लगेगा।

वह आपसे खुद ही कांटेक्ट कर लेगा परंतु इस बात का आपको ध्यान रखना पड़ेगा, कि जो भी प्रोडक्ट आप इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं वह प्रोडक्ट सही होना चाहिए, ऐसा नहीं होना चाहिए, कि आप इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ और दिखाएं और असलियत में कुछ और बेचे | यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके बिजनेस की वैल्यू घट जाएगी और कोई भी व्यक्ति आपसे प्रॉडक्ट खरीदना पसंद नहीं करेगा।

Step – 2

• यदि आपका कोई भी बिजनेस नहीं है, और आप फिर भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको इसके लिए सबसे अच्छा तरीका बता रहे हैं वह यह है कि आप अपने नजदीकी किसी भी बड़ी दुकान से संपर्क कर सकते हैं |

• जिस प्रोडक्ट प्में आपकी रूचि हो उस प्रोडक्ट से संबंधित प्रोडक्ट को आप सेल कर सकते हैं उसके लिए आपको उस दुकानदार को बोला होगा कि आप यदि उसके कुछ प्रोडक्ट सेल करवाते हैं तो उसमें आपको क्या लाभ होगा या फिर जो उस दुकानदार का प्राइस है, उस प्राइस पर आप अपना प्राइस रख कर भी वह प्रोडक्ट आप सेल कर सकते हैं।

• उदाहरण के तौर पर आप मान लीजिए कि आप Artificial Jewellary को देखना चाहते हैं तो आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप से ज्वेलरी की अच्छी-अच्छी फोटोस ले ले और दुकानदार से इनका प्राइस भी पूछ लें जो दुकानदार का प्राइस है, उस प्राइस पर आप अपना कमीशन रख कर उन फोटो उसको आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैंl

• जिस किसी को भी आप का प्रोडक्ट अच्छा लगेगा मैं आपसे खुद ही कांटेक्ट कर लेगा और इस तरीके से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बस आपको इसमें मेहनत करनी पड़ेगी आपको अपने Product को काफी अच्छे ढंग से Represent करना है ताकि लोगों को वह दिखने में बहुत अच्छा लगे दोस्तों यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी की “जो दिखता है वही बिकता है” |

Step 3 – अपने Photos को Sell करके

• अधिकतर लोगों को Photography करने का बहुत शौक होता हैं और जब भी वह कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो वह लोग अपने Camera से बहुत अधिक फोटोस खींचते हैं। यदि आप भी Photography का शौक रखते हैं, और आपके पास भी कई तरह की अच्छी-अच्छी Photos का Collection हैं, तो आप बड़ी ही आसानी से Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

• आप उन सभी Photos को अपने Instagram Account में अपलोड करके, उन फोटोस को Advertise भी कर सकते हैं। यहाँ पर आपको एक बात का विशेष रुप से ध्यान रखना होगा कि जब कभी भी आप कोई Photo Upload करते हैं तब अपनी उस Photo में अपना Name या कोई Watermark अवश्य इस्तेमाल करें। ताकि दूसरा कोई व्यक्ति आपके Photos को इस्तेमाल ना कर सके।

• Photo’s को Upload करते वक्त Description में अपना Name और Contact Number अवश्य लिखे। ताकि आपकी उन Photo’s को खरीदने वाला व्यक्ति आपसे Contact कर सके।

• दोस्तों अब आपको यह बात अच्छे से समझ आ गई होगी कि आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye, इस पोस्ट में हमने आपको 2 तरीके बता दिए हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के इन 2 तरीकों में से जो भी तरीका आपको पसंद आए वह तरीका यूज़ करके आप Instagram Se Paise कमा सकते हैं

निष्कर्ष –

मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट Instagram Account Kaise Banaye अच्छे से समझ आ गई होगी | इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको यह भी बता दिया है कि आप Computer me Instagram Kaise Chalaye.

इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बता दिया है कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye यदि हमारी पोस्ट से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न हो, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में वह प्रश्न पूछ सकते हैं, इसके साथ-साथ हमारी पोस्ट यदि आपको अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करके कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।

इसे भी पढ़े – 

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *