YSR Cheyutha Scheme

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। हाल ही में पिछ्ले वर्ष आंध्र प्रदेश सरकार ने 23 लाख लाभार्थियों को सीधे तौर में मदद करने की पहल की है तथा वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे परिवारों के मदद के लिए वाईएसआर चेयुथा ( YSR Cheyutha Scheme ) योजना शुरू की है।

वाईएसआर चेयुथा योजना के माध्यम से आंध्रप्रदेश राज्य सरकार राज्य में महिला समूहों को रोजगार के अवसर प्रदान व रोजगार उपलब्ध करने के लिए काम करेगी।

जगन्ना चेयुथा योजना के तहत, सरकार का लक्ष्य लगातार 4 वर्षों के लिए प्रति वर्ष ₹ 18,750 की वित्तीय सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।  इस योजना के माध्यम से, आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में महिला सशक्तिकरण की दर को बढ़ाने तथा महिलाओं को कई लाभ प्रदान करने में मदद करेगी।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से YSR Cheyutha पात्रता, YSR Cheyutha भुगतान की स्थिति, इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां, YSR Cheyutha Scheme के लाभ, वाईएसआर चेयुथा आवेदन व डाउनलोड प्रक्रिया, इसके साथ वाईएसआर चेयुथा योजना के बारे में विस्तार से बात करेंगे। तो चलिए दोस्तो हम वाईएसआर चेयुथा के बारे में विस्तार से जानते है।

वाईएसआर चेयुथा योजना क्या है : What Is YSR Cheyutha Scheme In Hindi

हाल ही में पिछले वर्ष वाईएसआर चेयुथा योजना की घोषणा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एवं अल्पसंख्यक समुदाये की महिलाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित करना है।

YSR Cheyutha Scheme

वाईएसआर चेयुथा योजना आंध्र सरकार के महिला कल्याण विभाग के द्वारा जारी किया गया योजना है। वास्तव में देखा जाए तब यह योजना मूल रूप से पिछड़े समुदायों से संबंधित महिलाओं के विकास व उत्थान पर केंद्रित है।  इस योजना का लाभ उन सभी महिलाओं को भी दिया जाएगा जो वर्तमान समय मे स्वयं सहायता समूह के तहत काम कर रही थी।

45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के अल्पसंख्यक समुदायों की 23 लाख महिलाएं अब 18750 रुपये प्रति वर्ष की दर से कुल चार वर्ष में 75000 रुपये की राशि पाने की पात्र होंगे, इस तरह से यह योजना महिलाओं के हित मे सार्थक सिद्ध होगा।

वाईएसआर चेयुथा 2021 वर्तमान आंकड़े :

  • 22 जून 2021 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी ने 23,14,342 लाभार्थियों के चालू बैंक खाते में 4339.39 करोड़ रुपये जमा उनके हित मे किये है।
  • आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एससी, एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक महिला लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 12 नवंबर 2020 को वाईएसआर चेयुथा योजना शुरू किया था, वही वर्ष 2021 वाईएसआर चेयुथा का दूसरा चरण है व इस योजना का दूसरा वर्ष चल रहा है।
  • वर्तमान में 2022 वाईएसआर चेयुथा योजना की तारीखों की घोषणा नही हुआ है।

योजना का नाम :  वाईएसआर चेयुथा योजना

राज्य का नाम : आंध्र प्रदेश राज्य

द्वारा लॉन्च किया गया : सीएम वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी

लॉन्च की तारीख: 12 नवंबर 2020

2021 छात्रवृत्ति वितरण तारीख : 22 जून 2021

2022 छात्रवृत्ति संवितरण तारीख़ : जून 2022

लाभार्थी : आंध्र प्रदेश राज्य की अल्पसंख्यक महिलाएं

प्रमुख लाभ : 75000 रुपये पेंशन

उद्देश्य : अल्पसंख्यक वर्ग की जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना

पंजीकरण मोड : ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट : navasakam.ap.gov.in

YSR Cheyutha योजना का उद्देश्य क्या है :

वर्तमान समय मे यदि इस योजना के उद्देश्य देखा जाये तो यह कुछ इस प्रकार है-

  • वाईएसआर चेयुथा योजना के तहत आंध्र प्रदेश की महिला लाभार्थियों को 75000 रुपये की राशि का लाभ दिया जाएगा।
  • 75,000 रुपये 4 वर्षों के लिए तथा 18,750 प्रति वर्ष की चार समान किश्तों में वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • प्राप्तकर्ताओं में कम वेतन वाले समूहों की महिलाएं तथा निम्न आर्थिक स्थिति वाली महिलाएं का समूह शामिल हैं।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसलिए इस योजना की शुरुआत हुआ है।
  • इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त व सम्भल बनाना है।

वाईएसआर चेयुथा योजना का लाभ 2021 :

कोई भी योजना केंद्र सरकार द्वारा या फिर राज्य सरकार द्वारा लाया जाता है उसका लाभ लाभर्थियों को मिलता है उसी तरह इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ निम्न है-

  • आंध्र प्रदेश की वाईएसआर चेयुथा योजना के तहत महिला लाभार्थी को 75,000 रुपये की सहायता राशि चार वर्ष तक प्रदान की जाएगा।
  • इस योजना की राशि प्रति वर्ष 18,750 रुपये की चार समान किश्तों में वितरित करने की योजना बनाया गया है, तथा राशि लाभार्थी के चालू बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • महिलाओं के लाभ के लिए इस योजना को बढ़ाया गया है तथा क्रियान्वयन किया गया है।
  • आंध्रप्रदेश सरकार 75000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि से महिलाओं को आर्थिक लाभ चार वर्ष तक 4 किस्तें में देने रहा है।
  • इस योजना का लाभ उन लाभार्थी को होगा जिसका बहुत कम आय है और पिछड़ी आर्थिक स्थितियों के तहत महिलाएं शामिल हैं।
  • इस योजना में चार साल की अवधि तक जारी रहेगा और महिला लाभार्थी को चार समान किश्तों में रुपये प्रदान किया जाएगा।
  • राशि लाभार्थी के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर हो जायेगा।

वाईएसआर चेयुथा योजना के लिए कौन योग्य है :

आपको इस योजना का लाभ उठाना है तब आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, नीचे दिए गए पात्रता को पूरा करते है तभी आवेदन कर सकते है-

  • इस योजना के लिए आवेदक महिला की आयु 45 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा आंध्र प्रदेश की स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिला के लिए उनका कुल पारिवारिक आय 10000 रुपये से कम होना चाहिए तथा शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिला के लिए कुल पारिवारिक आय 12000 रुपये से कम होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी न हो, या सरकार के लिए काम करता न हो।
  • आवेदक परिवार के पास चार पहिये वाला वाहन नहीं होना चाहिए तयथा इसमें जैसे टेक्सी, ऑटो और ट्रैक्टर आदि को इससे छूट है।
  • वाईएसआर चेयुथा योजना के लिए आवेदक की मासिक बिजली का खपत प्रति माह 300 यूनिट से कम होना चाहिए।

वाईएसआर चेयुथा योजना के लिए कैसे आवेदन करे :

उम्मीदवार अपने वाईएसआर चेयुथा आवेदन का केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते है व डाउनलोड कर सकते हैं,

  • सर्वप्रथम आपको आंध्रप्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://navasakam.ap.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात वेबसाइट में आपको ‘YSR Cheyutha Scheme’ से संबंधित एक लिंक मिलेगा, आपको अब उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपको ‘Apply Now’ विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब लाभार्थी को नाम अपना नाम, पिता का नाम या पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, जाति सहित आवश्यक विवरण दर्ज करके उस फॉर्म को भरना होगा और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब, सभी पूछे गए दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।
  • इस तरह इस योजना के तहत आपका आवेदन व पंजीकरण पूरा हो जाएगा, तथा आप लाभार्थी के सूचि में आ जाएंगे।

वाईएसआर चेयुथा  योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • कास्ट सर्टिफिकेट होना चाहिये।
  • उम्र प्रूफ देना होगा।
  • आधार कार्ड अनिवार्य है।
  • बैंक खाता देना जरूरी है।
  • निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर व ईमेल की आवश्यकता पड़ता है।
  • फोटोग्राफ की आवश्यकता पड़ता है।

वाईएसआर चेयुथा योजना पैसे की स्थिति की जांच कैसे करे :

  • आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट वाईएसआर चेयुथा योजना http://navasakam.ap.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको, “अभी खोजें” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर एक जिलेवार सूची प्रदर्शित होगा। फिर अब आप अपने संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आप उस जिले के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की जाँच करें।
  • एवं आप अब इस लिस्ट में अपना नाम सर्च करें सकते है व पैसे की स्थिति देख सकते है।

निष्कर्ष – 

आज हमने इस लेख में YSR Cheyutha Scheme के बारे में जाना | उम्मीद करता हु दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा.

यह भी पढ़े –

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *