Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

हेलो दोस्तों , में Harshad Sinh मेरी इस पोस्ट में आपका स्वागत करता हु. आज हम बात करने वाले है Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare. आज हम जानेगे की कस्टम डोमेन ऐड करना क्यों जरुरी होता है.

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare –

Blogger पर  custom domain add करना जरुरी है. बिना domain के हमारा ब्लॉग कुछ ऐसे दिखेगा ( Janushayari.blogspot.com ). अगर हम domain ऐड कर देते है तो हमारा ब्लॉग कुछ ऐसा दिखेगा ( janushayari.com ).

Domain Add करने के फायदे –

  1. हमारा ब्लॉग website के जैसा दिखने लगेगा.
  2. Adsence approvel आसानी से मिल जाता है.
  3. जिस भी country का traffic लाना चाहते है वो ला सकते है.
  4. ब्लॉग को Blogger में से wordpress में ले जा सकते है. ( wordpress में site को जैसी चाहो वैसे कस्टमाइज़ कर सकते है. )
  5. गूगल के नजरो में हमारी  Site की इज़्ज़त और भी बढ़ जाती है.
  6. Alexa  Ranking बढ़ता है.
  7. Google Search Ranking बढ़ता है.
  8. चलिए हम बात करते है की blogger में डोमेन कैसे add करे.

Domain ऐड करने के लिए क्या क्या होना चाहिए.

  • Leptop/ Computer
  • Internet
  • Free Blog
  • Domain

याद रखियेगा की आप के पास blogger पर फ्री ब्लॉग होना चाहिए. अगर आप जानना चाहते है की free में blog कैसे बनाये तो निच्चे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान ले. domain भी ख़रीदा हुआ होना चाहिए. अगर आपको नहीं पता डोमेन कैसे और कहा से खरीदते है तो निच्चे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान लीजिये.

Also Read – 

Free में blog कैसे बनाये

Domain कैसे और कहा से ख़रीदे

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare –

Domain Add करना कोई मुश्किल काम नहीं है. पर आपको पता होना चाहिए की कैसे ऐड करते है. डोमेन name add करने के लिए आपको कुछ step follow करने होंगे.

Step 1 – 

गूगल में जाके search करे www.blogger.com. यहाँ कर आपको login करने के लिए बोला जायेगा.जिस फ्री ब्लॉग में आप डोमेन ऐड करना चाहते हो उस ब्लॉग को जीमेल अकाउंट से लॉगिन करे.

  • new tab में godaddy account को लॉगिन करे.  ( Godaddy Account कैसे बनाये )
  • Godaddy में My Product पर क्लिक करे
  • यहाँ DNS पर क्लिक कर दीजिये।
  • Blogger के home page पर आपको setting पर क्लिक करना है.
  • Page थोड़ा scroll करके निचे आये , Custom Domain पर क्लिक कीजिये.

Step 2 –

  • Custom Domain पर क्लिक करते ही आपको Custom Domain डालने को बोलेगा.
  • अपना domain डाल दीजिये. डोमेन के आगे www लगाए.
  • save पर क्लिक करे।  save पर क्लिक करने पर आपको DNS Setting करने के लिए बोलेगा.
  • यहाँ पर जो कोड दिख रहे है वो आपको godaddy के DNS में डालना है.

Step 3 – DNS Setting

  • Godaddy में जाये।
  • Godaddy में ADD पर क्लिक करे.
  • यहाँ पर Type दिखेगा उस पर क्लिक करे.
  • Type में CNAME पर क्लिक कीजिये.
  • यहाँ पर आपको वो code डालने है.
  • Host में www डाले।
  • Points To  में आपको www के सामने वाला कोड डालना है.
  • TTL में 1 Hour रहने दे.
  • Save पर क्लिक करे.
  • फिर से add पर क्लिक करे.
  • पहेला code जैसे डाला वैसे दूसरा दाल दीजिये.
  • Host में Name डाले।
  • Points To में Destination डाले।
  • TTL 1 Hour रहने दे।
  • Save पर क्लिक कर दीजिये.
  • अब ब्लॉगर में चले जाये और सेव पर क्लिक कर लीजिये. आपको आपका custom domain add हुआ दिखेगा.
  • Redirect Domain पर क्लिक करके उसे on कर दीजिये.

Step 4 –

  • Godaddy account में अभी भी कुच code है जो डाल ने पड़ेंगे।
  • Add पर क्लिक कीजिये.
  • Type में A पर क्लिक करे।
  • HOST में @ डाल न है.
  • Points to में 216.239.32.21 कोड डाले। 
  • TTL 1 Hour रहने दे.
  • सेव पर क्लिक कर दीजिये.
  • फिर से add पर क्लिक करके दूसरा code डालिये।
  • इस तरह करके यह 4 कोड डाल दीजिये.

216.239.32.21

216.239.34.21

216.239.36.21

216.239.38.21

यहाँ पर आपका डोमेन ऐड होने के स्टेप ख़तम होते है. अब कुछ देर में आपका ब्लॉग आपके custom domain के नाम से open हो जायेगा.

निष्कर्ष – 

उम्मीद करता हु की आप लोगो को मेरी पोस्ट ब्लॉग में डोमेन कैसे ऐड करे समज में आ गई होगी. Dns setting कैसे करे आप समज गए होंगे. अगर आपको कुच समज नहीं आ रहा तो आप comment करके पूछ सकते है. में आपको आपके प्रश्न का उत्तर दूंगा.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *