Freelancer Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे हम दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं l पहला यह कि हम कहीं Offline कार्य करके पैसा कमाए जैसे कहीं पर Job करके या अपना कहीं Business करके पैसा कमा सकते हैं l
दूसरा यह है कि हम Online कार्य करके भी पैसा कमा सकते हैं l अगर हम आज के समय की बात करें तो आजकल Online work करके पैसा कमाने का Trend बहुत अधिक चल रहा है l आजकल युवाओं का रुझान Offline कार्य के स्थान पर Online कार्य करने की तरफ ज्यादा हो गया है l सभी युवा Online करना चाहता है और Online कार्य करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं l
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको तरह-तरह के कार्य मिल जाएंगे जिनको करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो लेकिन आज जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं वह आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत अधिक प्रचलित है.
आज हम Freelancing के बारे में बात करने वाले हैं l जी हां दोस्तों Freelancing से आप रोजाना पैसा कमा सकते हो इस लेख के माध्यम से हम आपको यह पूरी जानकारी देंगे है कि Freelancing Kya Hai और Freelancing के जरिए आप कैसे पैसा कमा सकते हो चले दोस्तों पोस्ट को शुरू करते हैं |
Freelancing Kya Hai – Freelancer Se Paise Kaise Kamaye
( What Is Freelancing In Hindi )
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Freelancing क्या होती है , देखिए हम आपको साधारण शब्दों में समझाते हैं l Freelancing एक बिल्कुल साधारण सी प्रक्रिया है जब भी किसी व्यक्ति द्वारा अपने कौशल और पेशे के अनुसार Online Client ढूंढ कर उस Client के लिए Online कार्य किया जाता है तो इस पूरी प्रक्रिया को Freelancing कहां जाता है l
Freelancing के जरिए हम घर बैठे अपने कौशल के अनुसार कार्य ढूंढ सकते हैं हम जो भी कार्य करना चाहते हैं या फिर हम जिस भी कार्य में Perfect है तो आप अपने लिए Client ढूंढ सकते हैं l Client आपको घर बैठे कार्य करने के लिए दे देगा और आप कार्य को जब समाप्त कर दोगे तो आपको Online Payment के माध्यम से पेमेंट भी मिल जाएगी l
Freelancing Kaise Suru Kare –
आपको अब यह तो समझ आ गया होगा कि Freelancing Kya Hai. अब हम बात करेंगे कि Freelancing कैसे शुरू करें हम सभी जानते ही हैं कि आजकल Social Media Platform की सहायता से लोग लाखों रुपया महीना तक कमा रहे हैं l Freelancing Work शुरू करने के लिए आप Social Media Groups में अपने कौशल के अनुसार कार्य या Client को ढूंढ सकते हैं l
हम आपको बताते हैं कि आपको कैसे करना है, दोस्तों सबसे पहले आपको Social Media Platforms जैसे कि व्हाट्सएप , फेसबुक , टेलीग्राम , इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म पर अपने कार्य के अनुसार ग्रुप को ज्वाइन करना है यानी कि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पेशे से संबंधित ग्रुप मिल जाएंगे |
जैसे कि यदि आप कंटेंट राइटर है तो आप कंटेंट राइटर से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो l आपको बहुत सारे ऐसे ग्रुप मिल जाएंगे जिसमें Client अपने कार्य को कराने के लिए Offers देते हैं आप को जिस भी क्लाइंट का ऑफर अच्छा लगे आप उससे Contact कर सकते हैं l अब आपको यह समझ आ गया होगा की Freelancing Kya Hai.
Freelancer Se Paise Kaise Kamaye –
अब प्रश्न यह बनता है कि Freelancer Se Paise Kaise Kamaye. हमने आपको यह बताया है कि Freelancing कैसे शुरू कर सकते हैं l जब Client से आपको कार्य मिल जाएगा तो आप जब भी क्लाइंट के कार्य को रिक्वायरमेंट के अनुसार पूरा कर दोगे तो क्लाइंट कार्य करने के पश्चात आपको पेमेंट कर देगा |
Freelancing से पैसा कमाने के लिए आप Freelancing Website’s का उपयोग करके भी Freelancing शुरू कर सकते हो और घर बैठे पैसा कमा सकते हो l हम आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है l आपको बहुत सारी Freelancing Website’s मिल जाएंगी आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी Websites Use करके पैसा कमा सकते हो l
आप को सबसे पहले अपना Registration करवाना होगा l इसके बाद आपको अपनी Profile को भी Set करना होगा l यानी कि आपको अपनी प्रोफाइल में यह सब कुछ लिखना होगा कि आप को किस तरह का कार्य चाहिए यानी कि आप किस कार्य को कुशलता पूर्वक कर सकते हो आपका Profession क्या है , आप ने पहले कौन सा कार्य किया है , यानी कि आपको Experience कितना है इन सब के बारे में जानकारी लिख देना ताकि आपकी प्रोफाइल अच्छे से तैयार हो जाए |
इसके पश्चात यदि कोई भी क्लाइंट Content Writer को ढूंढ रहा है और आप एक कंटेंट राइटर हो यदि उसको आपकी प्रोफाइल अच्छी लगेगी तो आप से वह दिए गए नंबर पर Contact कर लेगा l हमें यकीन है कि आपको समझ आ गया होगा कि Freelancer Se Paise Kaise Kamaye.
Top Freelancing Portal Website
दोस्तों हम आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी Top Freelancing Portal Website है जिनके माध्यम से अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हो l आपको घर बैठे कार्य इन वेबसाइट की सहायता से मिल जाएगा और खास बात यह है कि आपको कार्य ढूंढने के लिए किसी भी तरह की कोई पेमेंट नहीं करनी होगी l बिल्कुल मुफ्त में आपको ऑनलाइन कार्य मिल जाएगा दोस्तों आपको बता दें कि यहां पर आपको पैसा भी अच्छा मिल जाएगा l
1. Freelancer –
Freelancer Website एक बहुत ही बड़ी और अच्छी Freelancing Website’s है | इस वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो l इस Website पर आपको छोटे से छोटी और बड़ी से बड़ी दोनों ही तरह की कंपनियां मिल जाएंगी | हर कंपनी का अपना अपना बजट होता है वह अपने बजट के अनुसार ही वह Freelancer को कार्य देते हैं |
इस Website की सबसे खास बात यह है कि यहां पर हर तरह के Client तो मिल जाते हैं Client के साथ – साथ यहां पर हर तरह का कार्य भी मिल जाता है | freelance Website पर Client और Freelancer दोनों ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा l दुनिया भर में Freelancer इस freelancer Website का उपयोग कर रहे हैं और घर बैठे पैसा कमा रहे हैं l
इसे भी पठे – ( Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye )
freelance Website में पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले freelancer Website पर जाना होगा l
Freelance Website को ओपन करने के बाद आपको इसमें Registration करने का ऑप्शन दिखाई देगा l Registration करने के पश्चात आपको अपनी प्रोफाइल को भी इसमें Set करना होगा l
Profit Set करने के लिए आप को Profile मे यह लिखना होगा कि आप कौन सा कार्य करना चाहते हो , यानी की आप अपने कौशल एवं प्रोफेशन के हिसाब से अपना प्रोफाइल सेट कर लेना यदि आप कंटेंट राइटर हो तो आप प्रोफाइल में कंटेंट राइटर कर देना l यदि आप वेब डिज़ाइनर हो और आप वेब डिजाइनिंग करते हो तो आप वेब Designer प्रोफाइल में सेट कर सकते हो
Profile मे अपना पिछले कार्य का Experience अगर आप लिखोगे तो यह आपके लिए बहुत अधिक मददगार साबित होगा l क्योंकि फ्रीलांसर में जिन को अधिक एक्सपीरियंस होता है उनको काम बड़ी आसानी से मिल जाता है l
2. Fiverr –
यह भी बहुत Amazing website है इसका मुख्य कारण यह है कि दुनिया भर के लोग इस वेबसाइट का उपयोग करते हैं l यह वेबसाइट भी बिल्कुल फ्रीलांसर वेबसाइट की तरह ही है इसमें भी आपको पहले अपना Account बनाना होगा Account Verification होने के बाद आप को बड़ी आसानी से इस वेबसाइट पर कार्य मिल जाएगा
3. Toptal –
दोस्तों यह वेबसाइट भी बहुत अधिक जानी-मानी वेबसाइट है क्योंकि इस वेबसाइट में उन्हीं लोगों को काम मिलता है जो लोग टैलेंटेड होते हैं इसीलिए वेबसाइट का नाम Toptal रखा गया है यह बहुत अच्छी वेबसाइट है दुनिया भर में काफी लोग इस वेबसाइट का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं दोस्तों आपसे एक बात कहना चाहेंगे अगर आप में Talent है तो आप Toptal Website के जरिए बहुत अधिक पैसा कमा सकते हो l
Freelancing में कौन-कौन सी Services आती हैं –
काफी बार यह प्रश्न पूछा जाता है कि Freelancing Mai Konsi Services aati Hai. हम आपको एक लिस्ट बताते हैं जिसके माध्यम से आप को यह पता चल जाएगा कि Freelancing में कौन-कौन सी Services आती हैं यदि हमारे द्वारा बताए जा रहे Services में से आप किसी भी कार्य को कर सकते हैं | आप अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना ताकि आप भी Freelancing के जरिए पैसा कमा सके l
- Online Teaching Services
- Content Writing Services
- Web Designing
- Graphics Designing
- Digital Marketing
- Blogging
- Voice Over Artist
- Data Entry Work
- Typist
निष्कर्ष –
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि Freelancing Kya Hai और कैसे आप Freelancer Se Paise Kaise Kamaye l इस लेख के माध्यम से हमने आपको पूरी प्रक्रिया बताने की कोशिश की है अगर आपको सब कुछ समझ आ गया है और Post बहुत अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलना l
धन्यवाद !