हर जगह और सब WhatsApp का इस्तेमाल करते है। लेकिन कई सारे लोग है इनके मनमे यह सवाल उठता है की WhatsApp Kaise Use Karte Hai ? हमारा यह आर्टिकल इन लोगो के लिए है जिनको WhatsApp Use करना अच्छी तरह से नहीं आता। और जो WhatsApp का use करते है वह लोगभी नए वॉट्सऐप के नए अपडेट के बारे में जान सकते है।
आज के समय में हर किसीके के मोबाइल में WhatsApp install किया हुवा देख सकते है। इन लोगो को WhatsApp kya Hai ? यह बताने की जरुरत नहीं है। लेकिन कई सारे लोगो को WhatsApp Kaise Use Kare?
आज हम आपको इस आर्टिकल में हम WhatsApp की सहायता से WhatsApp Kaise Use kare ? , WhatsApp kya Hai , WhatsApp Video , WhatsApp photo send Kaise karee? , SMS Kaise send karte Hai? , Message, call, video call, picture/photo send कैसे करे यह सारी जानकरी आपको देंगे।
तो चलिए हम WhatsApp Kaise Use Karte Hai ? स्टेप बाय स्टेप जानेंगे लेकिन उनसे पहले आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले WhatsApp app Download करनी पड़ेगी। इसके बाद की सारी जानकरी आप निचे देख सकते है।
WhatsApp Kya Hai – ( What Is WhatsApp In Hindi )
कई सारे लोग यह कहते है की WhatsApp Kya Hai ? तो जान लीजिये की WhatsApp Messenger App है। जिसके इस्तेमाल से कई सारे लोग उनका काम आसानी से कर सकते है। WhatsApp में आप अपने फ्रेंड्स और अपने सबंधीयो को मैसज आदान-प्रदान कर सकते है और उनके साथ जुड़े रह सकते है।
WhatsApp का इस्तेमाल विश्व में सबसे ज्यादा किया जाता है। क्योकि जिसके पास Smartphone है उसके mobile में WhatsApp अवश्य होता है।
सोश्यल मिडिया में Facebook के बाद दूसरा नंबर WhatsApp App आता है जिसका इस्तेमाल दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। WhatsApp के इस्तेमाल से आप अपने फ्रेंड और परिवार वालो को Photos, Videos, Message , call , video call भी कर सकते है।
आज के समय में Online Chatting करने के लिए WhatsApp सबसे बेस्ट app है। WhatsApp में आप Photos, Videos, call , video call के आलावा आप Document, PDF Files, GIF, Location, Audio Files, mobile Contacts , Voice Note भी भेज सकते है।
व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरुरी है और इसके साथ आपको WhatsApp में बात करने के लिए या फिर call , video call करने के लिए आपके WhatsApp में सामने वाले व्यक्ति का number add होना आवश्यक है।
WhatsApp में Voice Calling , Video Calling , कर सकते है और WhatsApp में आप अपनी मर्जी से Contact Number को Add करके आप एक ग्रुप भी बना सकते है। वर्तमान समय में WhatsApp Entertainment एक बहुत प्रसिद्ध साधन बन चूका है। WhatsApp इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान हो गया है।
WhatsApp Kaise Chalate Hai – ( WhatsApp Kaise Use Karte Hai )
आप कहते है की WhatsApp Kaise Chalaye ? तो आपको सबसे पहले WhatsApp Download करना होगा। अब आप के मनमे सवाल उठेगा की WhatsApp Kaise Download Kare तो आप WhatsApp को play store में से Download कर सकते है। हम नीचे जानेंगे की WhatsApp का इस्तेमाल कैसे करे।
WhatsApp Message Kaise Bheje –
WhatsApp Par Chat Kaise Kare ? आप अपने Friends, Relatives और परिवार वालो को Message भेजने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो कर करे
- आप अपना WhatsApp open करेंगे तो आपको निचे Green Message Box दिखेगा आप वहा Click करें।
- Green Message Box पर Click करने के बाद आपकी WhatsApp Friend List Open हो जाएगी।
- इसके बाद आप जिसको भी मेसेज करना चाहते है आप उसे ओपन करे। ओपन करने के बाद आप अपने Friends को Message , call या फिर कुछ भी शेर कर सकते है।
WhatsApp Profile Picture Kaise Lagate Hai? –
कई WhatsApp user कहते है How to Set WhatsApp DP तो आपके लिए WhatsApp Profile image यानि की WhatsApp DP लगाना आसान है। आप यह निचे देख सकते है।
- WhatsApp dp लगाने के लिए आप WhatsApp को Open कीजिये
- WhatsApp Open करने के बाद सबसे ऊपर दिए गए 3 dot (⋮) पर click करे।
- इसके बाद आपके गैलेरी के सभी image open हो जायेंगे इसके बाद आप मनचाहा फोटो लगा सकते है।
WhatsApp Message Kaise Delete Kare –
आपने किसी को गलती से Message किया या फिर किसी WhatsApp पर Send किये गए Message Delete करना चाहते है तो आपको WhatsApp Message पर Long Press करे इसके बाद सारे Message को Select करे।
इसके बाद सभी Message Select करने के बाद आपको ऊपर या निचे कही भी Delete Icon दिखेगा उस पर Click करे।
Delete Option पर टच करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे इसमें पहला Delete For Me और दूसरा Delete For Everyone आपको Delete For Everyone पर Click करे ताकि आपके और सामने वाले के WhatsApp मेसे Message Delete हो जायेगा। अगर आपने Delete For Me किया तो आपके WhatsApp मेसे Delete हो जायेगा लेकिन सामने वाले के WhatsApp मेसे Delete नहीं होगा।
अगर आप सारे Message एक साथ Delete करना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन सामने आएंगे इसमें आपको more वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है इसके बाद आपको clear chat के ऑप्शन पर क्लिक करके सारे के सारे Message एक साथ Delete कर सकते है।
WhatsApp Group Ko Delete Kaise Kare –
आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आप कई सारे ग्रुपो में जॉइन होंगे और आपने भी कई ग्रुप बनाये भी होंगे। लेकिन आप कई बार यह सोचते है की WhatsApp Group Ko Delete Kaise Kare ? तो WhatsApp Group को दो तरीको से delete किया जाता है।
- पहला यह की अगर आप WhatsApp Group के Admin है तो आप आसानी से Group Delete कर सकते है।
- दूसरा यह की अगर आप किसी WhatsApp Group के member है तो आपको पहले Group को left करना पड़ेगा इसके बाद आप Group को delete कर सकते है।
- अगर आप WhatsApp Group के Admin है और Group को Delete करना चाहते है तो सबसे पहले WhatsApp में जाकर जिस Group को delete करना चाहते है उस Group को ओपन करे।
- Group ओपन करने के बाद Group सारे Member को Remove कर दीजिये और इसके बाद Exit Group के ऑप्शन पर click कीजिये। और यह करने के बाद आपके सामने delete का ऑप्शन आपके सामने आएगा और आप Delete Group पर Click करके Group को delete कर सकते है।
WhatsApp Me Block Kaise Kare –
step : 1
- अगर आप किसी को Block करना चाहते है तो सबसे पहले WhatsApp Open करे और आपको जिसको भी Block करना चाहते है उसका Chat Open कीजिये।
- Chat Open करने के बाद आपको ऊपर 3 Dot दिखेंगे उस पर आप Click कीजिये।
- 3 Dot पर click करने के बाद आपके सामने कई सरे ऑप्शन सामने आएंगे इसमें से आपको Last में More का Option दिखेगा उस पर आप क्लिक करे।
- More के Option को open करने के बाद आपको आपके सामने Block का Option दिखेगा उस पर click करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपके सामने नया page खुलेगा उसमें आपको ok पर click करना पड़ेगा और यह सारे स्टेप करने के बाद आपका Contact Block हो जायेगा।
step : 2
- आपको हम दूसरे तरीके से Contact Block करना सिखाएंगे इसमें आप WhatsApp Open करे और menu में सबसे ऊपर आपको 3 Dot दिखेंगे उस पर आप click करे।
- इसके बाद आप Setting पर Click कीजिये।
- Setting में जाने के बाद Account पर Click करेंगे तो आपके सामने Privacy का ऑप्शन दिखेगा उसमे जाइये।
- अब आपको Messaging के निचे Blocked Contact None का Option दिखेगा उस पर आप क्लिक कीजिये।
- इसके बाद आपको Right Side में + Icon दिखेगा उस पर आप Click कीजिये।
- + Icon पर Click करने के बाद आपके सभी Contact दिखाई देंगे। इसके बाद आप जिस Number को Block करना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करने के बाद वह नंबर Number Block हो जायेगा।
WhatsApp Me Unblock Kaise Kare –
- हमने आपको ऊपर के स्टेप बताये उस तरह सबसे पहले Setting में जाये।
- Setting में जाने के बाद Account में जाये।
- Account पर Click करने के पश्यात आप Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- आप Blocked Contact पर Click कीजिये।
- इसके बाद आपने जिसको भी Block किया है वह आपको दिखाई देगा अब आप उसको नंबर को Unblock करना है तो क्लिक कीजिये इसके बाद आपका वह नंबर Unblock हो जायेगा।
WhatsApp Status Kaise lagaye or Dekhe –
- आपको WhatsApp Status Dekhe or lagane के लिए आपके पर इंटरनेट की आवश्यकता होगी।
- आपका इंटरनेट चालू करने के बाद WhatsApp को Open कीजिये।
- आपका WhatsApp Open करने के बाद आपके सामने Chats, Status, Contact के Option दिखेंगे जिसमे आपको Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पर आपको सभी फ्रेंड के Status के सारे Recent Update दिखाई देंगे। अब आप जिसका भी status देखना चाहते है उसका देख सकते है।
- अगर आप अपना status डालना चाहते है तो आप my status में जाकर अपना मनचाहा status डाल सकते है।
निष्कर्ष –
हमने आपको इस आर्टिकल में बताया की WhatsApp kaise use karte Hai ? इसके अलावा हमने आपको Basic तरीके WhatsApp use करना सिखाया। इसके साथ – साथ WhatsApp Use Kaise kare? , how to Use WhatsApp in Hindi इसके बाद WhatsApp se message/SMS, audio, video, image, location सभी जानकरी दी।
यह सभी जानकरी हमने आपको बताई अब आप बताये की हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके बताइयेगा जरूर और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।