नमस्कार दोस्तों, में उम्मीद करता हूं आप सभी लोग बहुत अच्छे होगे | दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत हैं | आज का यह आर्टिकल बहुत ही मजेदार आर्टिकल होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि आप Sasti Hosting Kaise Kharide |
दोस्तों चाहे आप वेब डेवलपर हो या चाहे आप ब्लॉगर हो हमें अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए हमेशा एक Powerful होस्टिंग की जरूरत पड़ती है | जिस पर हम अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सके और यूजर हमारी वेबसाइट को आसानी से देख सके | जब भी आप किसी Premium Quality Hosting को खरीदने जाते हो तो उनकी Cost बहुत ज्यादा होती है, जो कि बहुत से लोग Afford नहीं कर पाते हैं |पर आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं कि आप एक सस्ती और सबसे अच्छी होस्टिंग कैसे खरीद सकते हो |
इससे पहले मैं आपको यह बताऊ कि आप सस्ती और अच्छी होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि होस्टिंग आखिर में होता क्या है क्योंकि बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर होता है कि आखिर में होस्टिंग क्या होता है? तो चलिए जानते हैं |
Hosting क्या होता है?
अगर मैं आपको Hosting के बारे में सरल भाषा में समझाऊं तो यह एक ऐसी जगह है जहां पर हम अपनी वेबसाइट को host करते हैं | मैं आपको एक उदहारण देता हूं जिससे आप और आसानी से समझ पाओगे |
जैसे कि जब हम एक घर बनाते हैं तो हम उसके लिए जमीन लेते हैं ठीक उसी प्रकार जब हम अपनी वेबसाइट बनाते हैं तब हमें भी किसी ऐसी जगह की जरूरत होती है जहां पर हमारी वेबसाइट यूजर्स के लिए 24/7 उपलब्ध रहे | उसी जगह को हम hosting के नाम से जानते हैं |
दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल जरूर से आ रहा होगा कि हम हमारे घर पर भी तो कंप्यूटर है उसको भी तो हम server बना सकते हैं?
पर दोस्तों हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अगर हम अपने पर्सनल Computer को server बनाना चाहे तो ऐसे में हमें अपने पर्सनल server को मैनेज करने के लिए बहुत ज्यादा technical knowledge की जरूरत पड़ती है| आपके पास टेक्निकल नॉलेज नहीं है और आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट को कोई कंपनी मैनेज करें तो ऐसे में हम किसी होस्टिंग कंपनी पर अपनी वेबसाइट को होस्ट कर देते हैं, जिससे वह होस्टिंग कंपनी आपके साइट को मैनेज करती है अपने सरवर में|
अब हमने जान लिया हैं की होस्टिंग क्या होता है तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप एक बहुत अच्छी होस्टिंग सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं |
Sasti Hosting Kaise Kharide |
आज हम जिस होस्टिंग के बारे में बात करने वाले हैं उस होस्टिंग कंपनी का नाम HostWipe हैं | वैसे तो ये एक नयी कंपनी हैं पर मुझ पर यकीन कीजिये की Hostwipe hosting इतनी powerful है कि आपको इस्तेमाल करके आपको मजा आ जायेगा | तो चलिए जानते हैं कि आप hostwipe से कैसे सस्ती होस्टिंग खरीद सकते हो|
Step 1: सबसे पहले आपको Hostwipe की official वेबसाइट hostwipe.com पर जाना हैं |
Step 2: इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface आ जायेगा जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते हो |
Step 3: अब आपको थोड़ा Scroll Down करना है और आपको नीचे Hostwipe Hosting के Plans देखने को मिल जायेगे | Hostwipe होस्टिंग पर आपको तीन Plans देखने को मिल जाते हैं |
- Starter Plan
- Medium Plan
- Pro Plan
आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनका कोई भी प्लान सेलेक्ट केर सकते हैं| जो प्लान आपको खरीदना हैं उसके निचे “Order Now” बटन पर क्लिक करे |
Step 4: दोस्तों order now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलकर आ जाएगी | यहाँ पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे |
- अगर आप hostwipe से कोई नया domain खरीदना चाहते हो तो आपको पहला ऑप्शन select करना हैं |
- अगर आप पहले से किसी दूसरी साइट से डोमेन खरीद चुके हो पर उसको hostwipe पर transfer करना चाहते हो तो आपको दूसरा ऑप्शन select करना हैं |
- अगर आपका किसी दूसरी साइट पर डोमेन है और उसको hostwipe के साथ कनेक्ट करना चाहते हो तो तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट करे |
Step 5: इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन आ जाएगी जहाँ पर आपको यह select करना हैं की आपको होस्टिंग कितने टाइम के लिए खरीदनी हैं | इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना हैं |
Step 5: दोस्तों checkout पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जहाँ पर आपको अपनी details डालनी हैं |
जब आप अपनों पूरी details fill कर दे उसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना हैं और आपको निचे Payment Method select करना है जिस से आप पेमेंट करेंगे | Payment Method select करने के बाद आपको “complete order” पर क्लिक करना हैं |
Congratulations! दोस्तों आपने finally होस्टिंग purchase कर ली है वो भी इतने सस्ते में |
दोस्तों जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपके सामने hostwipe का hosting panel खुल कर आ जायेगा जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हो |
Hostwipe hosting कैसी हैं ?
HostWipe Hosting पर आपको SSD Servers वो भी Litespeed के साथ देखने को मिल जाते है जिसकी वजह से आपको स्पीड के मामले में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी |
और अगर में खुद के experience के बारे में बात करू तो मुझे hostwipe कि होस्टिंग को इस्तेमाल करते करीबन 2 महीने हो गए पैर मुझे speed के मामले में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली | तो यह एक अच्छी बात है की इतने काम पैसो में भी इतनी अच्छी होस्टिंग मिल रही हैं |
Also Read: Blog Kese Banaye ? Free Blog बना कर पैसे कैसे कमाए |
HostWipe Hosting का Support कैसा हैं ?
जब भी आप किसी होस्टिंग को खरीदते हो तो उसमे सबसे बड़ा जो फैक्टर है वो है उस होस्टिंग का support system | अगर उस होस्टिंग का support system अच्छा नहीं है तो यकीन कीजिये आप बहुत बड़ी परेशानी में आ सकते हो |
अगर हम Hostwipe के support system के बारे में बात करे तो hostiwipe में आपको whatsapp support 24/7, calling support , ticket support, मतलब सभी तरीके से सपोर्ट मिलता हैं |
जैसा की मैंने आपको बताया की में पिछले 2 महीने से hostwipe hosting का इस्तेमाल कर रहा हु तो hostwipe से मुझे सपोर्ट बहुत ज्यादा ही अच्छा देखने को मिला |
यकीन कीजिये की hostwipe का staff बहुत ही अच्छी तरीके से बात करता हैं और आपकी प्रॉब्लम को solve कर देता हैं |
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की आप एक अच्छी और Sasti Hosting Kaise Kharide जिसमे मैंने आपको Hostwipe होस्टिंग के बारे में बताया | मैं उम्मीद करता हूँ की आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा |
अगर आपका इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
आप यह आर्टिकल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करे हमें बहुत ख़ुशी होगी | धन्यवाद |