Nadakacheri CV Certificate – नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है, आज हम नादकचेरी के बारे में बात करेंगे, आप सभी लोग परिचित होंगे, सभी राज्य सरकार द्वारा अपने अपने राज्य में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सरकारी कामों को कराने की कोशिश कर रहे है.
उसी तरह कर्नाटक सरकार के द्वारा कर्नाटक के निवासियों को विभिन्न ऑनलाइन सेवा तथा प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए Karnataka Nadakacheri CV की शुरुआत किया गया है , जिसका प्रयोग कर कर्नाटक राज्य के सभी निवासी विभिन्न प्रकार के सरकारी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं.
वर्तमान समय मे आप Karnataka Nadakacheri CV Portal के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र आदि जैसे प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही आप इसके स्टेटस की भी जानकारी देख सकते है व जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हम आज मे इस पोस्ट के माध्यम से Nadakacheri CV Certificate Portal से संबंधित लगभग सारी जानकारी के बारे में जानेंगे, आखिर किस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है, इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
Karnatak Nadakacheri योजना क्या है – What Is Karnatak Nadakacheri Scheme
कर्नाटक राज्य सरकार के द्वारा Nadakacheri की सुविधा नागरिकों को देने के लिए इस पोर्टल की शुरूआत किया गया है, जिसके अंतर्गत जनस्नेही केंद्र परियोजना व सरकारी प्रमाण पत्रों को प्रभावी रूप से शामिल किया गया है , तथा इस परियोजना के अंतर्गत कर्नाटक राज्य के नागरिकों का समय की बचत तथा सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है तथा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना है।
जिसके लिए CV Nadakacheri Portal डेवेलोप किया गया है जो कि अनेकों विभाग की सुविधा देता है, ATALJI JANASNEHI KENDRA ( Nadakacheri CV ) के माध्यम से लोगों को मुख्य रूप से आय, जीवन यापन, अल्पसंख्यक, भूमि एवं कृषि के साथ बेरोजगारी एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी सुविधाएं प्रदान किया जाता है ।
Karnataka Nadakacheri CV के कौन सी सेवाएं प्रदान किया जाता है-
कर्नाटक नादकचेरी सीवी के माध्यम से निम्न सेवा वर्तमान समय मे,
- कृषि सेवाएं
- जाति प्रमाण पत्र
- ️वंश वृक्ष के लिए सत्यापन
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- एचके क्षेत्र आवासीय और पात्रता प्रमाण पत्र
- आवासीय / डोमिनिक प्रमाणपत्र
- ओबीसी सर्टिफिकेट
- ️जनसंख्या प्रमाण पत्र
- भूमि जोत प्रमाण पत्र
- जीवित परिवार के सदस्य
- कोई सरकारी नौकरी प्रमाण पत्र है या नहीं।
योजना का नाम : Karnataka Nadakacheri CV
शुरू किया गया : अटलजी जनस्नेही केंद्र परियोजना के अंतर्गत
लाभार्थी : कर्नाटक राज्य के वर्तमान निवासी
लाभ : समय की बचत कराना एवं सभी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाना
उद्देश्य : राज्य की अलग-अलग विभागों की सेवाओं को वन विंडो प्रदान करना तथा प्रमाण पत्रों का डिजिटलीकरण करना ।
अधिकारीक वेबसाइट : nadakacheri.karnataka.gov.in
Nadakacheri में आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज –
यदि आप कर्नाटक राज्य में निवास करते है व Karnataka Nadakacheri CV के आधिकारिक वेबसाइट http://nadakacheri.karnataka.gov.in के माध्यम से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तब ऐसी स्थिति में आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड होना जरुरी है।
- आवेदन पत्र होना चाहिए।
- आपके पास एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिये।
- पटवारी सरपंच द्वारा जारी रिपोर्ट होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
Nadakacheri Income Certificate Apply kaise kare :
- सर्वप्रथम आपको कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट नादकचेरी http://nadakacheri.karnataka.gov.in में जाना होगा।
- जैसे ही वेबसाइट में जाते है फिर आपको होम पेज में मेनू बार में आपको ऑनलाइन ऍप्लिकेशन का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा , जिसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन के अंतर्गत आपको अप्लाई ऑप्शन का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- अप्लाई ऑनलाइन में जैसे ही क्लिक करते ही आप आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- अब आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा व OTP डालना होगा। फिर लॉगिइन कर सकते है।
- जैसे ही लॉगिन करते है।
- अब आप जिस भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा , जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र।
- अब आपके सामने जाती प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा और इसमें आपसे बहुत सारी जानकारी पूछी जाएगी ।
- अब आपको यहां पर अपना सारा जानकारी जैसे कि अपना नाम, पता, पिता का नाम व निजी जानकारी अपने जाति से संबंधित सारी जानकारी को दर्ज करना होगा और संबंधित दस्तावेज को संलग्न करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज होने के बाद आप अपनी जानकारी को चेक कर ले और इसे सेव बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस बात का ध्यान दें कि, आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी को पुनः चेक कर लें तभी आवेदन फॉर्म को फाइनल में सबमिट करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको फीस रिसिप्ट भेज दी गई है फीस रिसिप्ट को दर्ज कर फीस का भुगतान करें ।
- शुल्क का भुगतान करने के लिए अब आपको online payment का ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Make payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप पेमेंट का भुगतान कर देते हैं फिर इसके बाद आपको संबंधित अधिकारी के द्वारा जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है ।
Note – आप इसी तरह से निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, तथा अन्य सरकारी कागजात से सम्बंधित प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन कर सकते है।
नादकचेरी से एप्पलीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करे-
- सर्वप्रथम आपको Karnataka Nadakacheri CV के आधिकारिक वेबसाइट http://nadakacheri.karnataka.gov.in पर जाना होगा।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते है फिर आपके सामने इसका Home Page खुल जायेगा।
- इसके पश्चात आपको अब Menu bar में मौजूद Online Application के ऑप्शन दिखाई देगा उसके साथ ही आपको Application status का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आप Application status के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करते है फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- जहां पर आपको सबसे पहले आपको Application Type सेलेक्ट करना होगा जैसे- आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि इसके बाद आपको Application Number दर्ज कर Get Status के बटन पर क्लिक पड़ेगा।
- जैसे ही आप Application status के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने NADAKACHERI ATALJI JANASNEHI KENDRA Application Status की पूरी जानकारी आपके सामने आ जायेगा।
नादकचेरी में अपने एप्पलीकेशन का वेरिफिकेशन कैसे करे-
- सर्वप्रथम आको Karanatak Nadakacheri CV के अधिकारिक वेबसाइट http://nadakacheri.karnataka.gov.in में जाना होगा।
- इसके बाद आपको अब मेनू बार मे जाना होगा जो होम पेज में दिखाई देगा।
- फिर आपको dropdown-menu में Nadakacheri Certificate Verification का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उसमें क्लिक करना होगा।
- Nadakacheri Certificate Verification के ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- यहां पर आपको अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज करना होगा और इसके साथ ही आपको अपने सर्टिफिकेट डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , समान प्रक्रिया आप रीड बारकोड के ऑप्शन को सिलेक्ट करके भी कर सकते हैं ।
- अब आप जैसे ही Acknowledgment Number दर्ज कर Show Certificate Details पर क्लिक करेंगे फिर आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का आसानी से वेरीफिकेशन कर सकते है।
Karnataka Nadakacheri CV मोबाइल एप्प कैसे डाऊनलोड करे :
- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर या फिर IOS मोबाइल के एप्प स्टोर में जाना होगा।
- फिर आप वहाँ जाने के बाद सर्च बॉक्स में आपको Nadakacheri CV टाइप करना होगा।
- फिर आपको अब सामने बहुत सारे एप्लीकेशन खुलकर आ जाएंगे ।
- जिसमें से आपको CV Nadakacheri Official Mobile Application पर क्लिक करना होगा व Download बटन में क्लिक करना होगा ।
- डाउनलोड होने के बाद वह ऑटोमेटिक अपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा, फिर आप एप्प के ओपन के बटन पर क्लिक करते है फिर आप आसानी से nadakacheri mobile application का उपयोग कर सकते है।
इसे भी पढ़े –