Gravatar Account Kaise Banaye

हेल्लो दोस्तो , आप सभि का मेरी post मे सस्वागत है । आज हम बात करने वाले है कि अपनी WordPress Site पर Gravatar Account Kaise Banaye ?

आपने देखा होगा कि जब आप Post करते हो या फिर Comment करते हो तब आपकी Profile Show नहि होति. अगर हमारी profile show नही होती तो हमारी site को अच्छा rank प्राप्त नहीं होता | जब हमारी साइट पर प्रोफाइल शो होने लगती है तो हमे अच्छा Response  मिलने लगता है. प्रोफाइल शो करने के लिए हमे Gravatar Account बनानां आवश्यक है |

Gravatar बनाने से लोग आपको पहचानने लगेंगे और आपकी कमेंट को पढ़ेंगे , कमेंट आपने Backlinks बनाने के लिए की होगी तो आपकी Comment को  Approve किया जायेगा |

वेबसाइट के ओनर को भी अच्छा लगेगा की ये जेनुएन बन्दा है, और वो आपकी कमेंट को Approve करके आपको बैकलिंक दे देगा | इस के लिए आपकी साइट पर ग्रावतार अकाउंट होना बहुत जरुरी है |

अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से समझायेंगे की Gravatar Account Kaise Banaye ? ग्रावतार अकाउंट बनाने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की Gravatar Kya Hai ? चलिए दोस्तों हम आगे Step By Step जानते है और आप ऐसे करके कुछ ही देर में अकाउंट बना सकते हो |

Gravatar Kya Hai?

Gravatar का नाम “Globally Recoginzed Avatar” भी कहा जाता है | यह एक ऐसी सर्विस देता है जिसे इस्तमाल करके हम अपनी साइट में हमारी प्रोफाइल शो कर सकते है और खुद की एक अलग पहचान बना सकते है | Gravatar Service 2007 में सुरु हुई थी और इस को Tom Preston Werner ने सुरु की थी |

Gravatar Account Kaise Banaye

Gravatar पर Profile बनाने के फायदे –

अगर आपको ग्रावतार पर प्रोफाइल बनाने के फायदे के बारे में नहीं पता तो आपको में सारे फायदे निच्चे बताऊंगा |

  1. आपकी प्रोफाइल सबको दिखेगी और लोग आपको जानेंगे |
  2. जिस साइट में आप बैकलिंक बनाने के लिए कमेंट करोगे तो उस साइट का ओनर आपकी कमेंट को अप्प्रोवेल दे देगा और आपकी बैकलिंक बन जाएगी |
  3. आपकी अपनी खुद एक अलग पहचान बनेगी और आप ब्लॉगर कहला ओंगे |
  4. साइट का अलग network बनेगा |
  5. दूसरे ब्लॉगर के साथ अच्छी पहचान बनेगी , जिस से आपकी साइट रैंक करने में आसानी रहेगी |
  6. जिस gmail से पहले comment कर रखी है वहा पर आपकी प्रोफाइल शो हो जाएगी. ( जहा पहले सिर्फ ईमेल शो होता था )

इसे भी पढ़े –  New Email Account Kaise Banaye 

Gravatar Par Account Kaise Banaye?

ग्रावतार अकाउंट बनाना एक दम सरल है | Gravatar Account बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल अकाउंट होना जरुरी है | चलिए अब step by step अकाउंट बनाना सीखते है |

Step 1 – 

Gravatar Account Kaise Banaye

पहले आप अपने ब्राउज़र में search करे Gravatar.com. यहाँ पर आपको थोड़ा निच्चे create your own gravatar लिखा दिखेगा , उस पर क्लिक कर देना है | क्लिक करने के बाद आगे एक New Page ओपन होगा |

Step 2 – 

अगले page में आपके सामने एक फॉर्म आएगा , उस फॉर्म को सही से भरना है | अगर आपके पास पहले से ग्रावतार अकाउंट बनाया हुआ है तो आप सीधा लॉगिन कर सकते हो |

gravatar kya hai

  • पहले अपना Email Adress डालिये |
  • अपना username डालिये |
  • अब strong password डालिये | पासवर्ड आपको याद रहे वैसा डालिये |
  • Create Your Account पर Click करिये |

Step 3 – 

gravatar par profile kaise banaye

ग्रावतार आपकी ईमेल पर एक ईमेल करेगा जिसे conformation eamil कहा जाता है |

ईमेल ओपन करके देखे , ईमेल में जो कन्फोर्मशन मेल आया है उस मे लिखा होगा active account . एक्टिव अकाउंट पर क्लिक करिये। अब आपका ग्रावतार अकाउंट बन चूका है | login पर क्लिक करके लॉगिन कर लीजिये |

अगर आप दूसरा ईमेल भी डालना कहते हो तो आप add email adress पर क्लिक करके कर सकते है. आप जितने चाहे उतने ईमेल ऐड कर सकते है |

Gravatar पर अपनी profile Images कैसे Upload करे – 

Step 1 – 

ग्रावतार साइट पर जा कर अपने ईमेल से login कर लीजिये | लॉगिन करने के बाद आपको एक पेज open हुआ दिखाई देगा। उस पेज में add a new image दिखाई देगा , उस पर क्लिक करिये |

क्लिक करने के बाद एक नई पेज ओपन होगा , उस में आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे | उस 4 ऑपशन को अच्छे से समजना है और फिर आपको इमेज अपलोड करनी है |

gravatar kaise banaya jata hai

1. Upload New : इस में आप अपने laptop / computer में जो image पड़ी है उस images को सीधे upload कर सकते है |

2. From Url : इस में आप अपने फोटो को कही अपलोड किया हुआ है ( जैसे की ब्लॉग ) तो उस image का url डाल कर image ऐड कर सकते है |

3. Past Uploads : यहाँ पर, अगर आपने पहले कभी gravatar में image उस की हुई है तो यहाँ से उसे डायरेक्ट ऐड कर सकते है |

4. From Webcam : अगर आपके पास कोई image नहीं है अपलोड करने के लिए तो webcam से तुरंत picture लेके upload कर सकते है |

Step 2 – 

  • में यहाँ upload new पर क्लिक कर लेता हु |
  • choose file का ऑपशन आएगा उस पर क्लिक कर लीजिये |
  • आपके computer में जो आपकी image पड़ी है उसे क्लिक कर के choose कर लीजिये |
  • फिर next पर क्लिक कीजिये |
  • आगे आपको image crop करने के लिए बोलै जायेगा , अपंनी image क्रॉप करके crop Image पर क्लिक कर लीजिए |
  • आगे एक नई पेज में ४ ऑपशन दिखाई देंगे , उस में से पहले ऑपशन को रहने दे और set rating पर क्लिक कीजिये |

gravatar

अब आपकी gravatar profile सेट हो गई है , पर अभी भी आपको प्रोफाइल की setting करनी आवश्यक है |

इसे भी पढ़े – Blog kaise banaye 

Gravatar Par Profile Set Kaise Kare ? 

profile सेट करना एक दम आसान है | प्रोफाइल में आप अपना नाम , आप display पर जो नाम रखना चाहते है वो , और आपके बारे में जो लिखना चाहते है वो लिख सकते है | ये सब बहुत ही जल्दी और आसानी से कर सकते हो |

gravatar profile setting kaise kare

  • My Profile पर क्लिक कीजिये |
  • अपना first names और last names लिखे |
  • अपना Full Name डाले |
  • आप display name जो रखना चाहते हो वो enter करे |
  • location सेट करे , जैसे मेने की हुई है |
  • About Me में अपने बारे में और अपनी साइट के बारे में आप जो लिखना चाहते है वो लिखे |
  • Last मे Save Profile पर क्लिक करके सेव करले |

अब आपका gravatar account पूरी तरह से तैयार हो गया है | आगे आप जब भी wordpress site बनाएंगे तो इस तरह से अकाउंट बना सकते हो | अब आप comment करेंगे तुरंत आपकी image वहा पर show होगी |

निष्कर्ष – 

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये लेख gravatar account kaise banaye पूरी तरह से समज आ गया होगा | इस लेख के द्वारा हमने ये भी समजा की gravatar kya hai और इस के फायदे क्या है, इस के आलावा जाना की ग्रावतार पर अपनी प्रोफाइल इमेज कैसे अपलोड करे और ग्रावतार पर प्रोफाइल सेट कैसे करे |

आपको मेरे लेख से कोई धिक्कत हो तो आप मुझे comment द्वारा पूछ सकते है | आपको यह लेख कैसा लगा बताइ येगा जरूर और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे | धन्यवाद |

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *