Gb WhatsApp Download kaise Kare

Gb WhatsApp Download kaise Kare – जीबी व्हाट्सएप़ User’s को बहुत ही अच्छे Feature’s Provide करता है। क्या आप लोग भी अपनी Whatsapp की Chating को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहते है.

हम आपको बता दें की इसके लिए GB Whatsapp एप में आपको बहुत से मजेदार Features मिलेंगे। इन Cool Features का इस्तेमाल करने के लिए आपको GB WhatsApp अपने एंड्राइड मोबाइल Phone में Download करना होगा।

Gb Whatsapp for Android –

दोस्तों क्या आप भी Official Whatsapp को इस्तेमाल करके बोर हो गए है?.. और अब मजेदार Features का इस्तेमाल करके Whatsapp चलाना चाहते है, तो इससे पहले आपको Gb Whatsapp Ke Baare Mein और GB Whatsapp डाउनलोडिंग के विषय में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें की यह क्या है।

हम आपको बता दें कि GB Whatsapp Application, Original Whatsapp Application का ही एक New Verson है | परंतु जो Features आपको Normal Whatsapp में मिलते है उससे भी कही ज्यादा Features आप को GB Whatsapp में मिलते है।

इस व्हाट्सएप के Functions भी Original Whatsapp की तरह ही है, परंतु यदि हम Features के बारे में बात करे तो इतने Features आपको Original Whatsapp में भी नहीं मिलते। GB Whatsapp के Popular होने का सबसे मुख्य कारण इसके सबसे Best Feature’s “Status” है।

GB Whatsapp भी नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह ही होता है जिससे आप किसी को व्यक्ति को Message Send कर सकते है, Photo, Video Send कर सकते है, Audio,Document Files, तथा Group Chat आदि कर सकते है | हम यह भी कह सकते है की Whatsapp Communication के सभी प्रकार के Mode, GB Whatsapp में Available है, इस व्हाट्सएप के इतने ज्यादा Features ही इसको Original Whatsapp से थोड़ा अलग बनाते है।

Gb WhatsApp Download kaise Kare?

जब भी आप लोगो को कोई Application Download करनी होती है, तो आप फटाफट अपने Mobile फोन के Google Play store को खोल लेते है जहाँ से आप किसी भी प्रकार का Application आसानी से Download कर सकते है.

Gb WhatsApp Download kaise Kare

हम आपको यह बता दे की GB Whatsapp एक Moduled Application है, जो आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store पर नहीं मिलेगा।

Gb WhatsApp Download kaise Kare ? नीचे हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं आप उन्हें Follow करे :-

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि GB Whatsapp एक Third Party Application है | अगर इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन के Browser में जाना होगा |

इस एप्लीकेशन को Install करने से पहले हम आपको मोबाइल फोन की कुछ Setting’s बता रहे हैं पहले आप वह कीजिएगा।

आपको अपने मोबाइल फोन की Setting में जाना है और वहां पर Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहां पर आपको Unknown Source के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और उसे Enable करना है, Unknown Source को Enable इसलिए करना होता है क्योंकि हमारा मोबाइल फोन हमें Third Party Application को Install करने की इजाजत नहीं देता, अगर हम इस ऑप्शन को Enable करेंगे तभी हम Third Party Application को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके पश्चात आपको अपने फोन का Browser ओपन करना है और उसमे लिखना है Download GB Whatsapp फिर आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे वहां से आपको GB Whatsapp को डाउनलोड करना है, और फिर इसे अपने मोबाइल फोन में Install कर लेना है।

अब आपको इस व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाना है, इस पर अकाउंट वैसे ही बनता है जैसे कि नॉर्मल व्हाट्सएप पर Account बनता है। Gb WhatsApp Download kaise Kare आप समज गए होंगे |

Features Of GB Whatsapp –

GB Whatsapp के मजेदार Features/ Users को इसका Use करने पर मजबूर कर देते है। इस व्हाट्सएप के Features बहुत ही कमाल के है, यदि आप भी एक बार इनका यूज करेंगे तो यह आपको बहुत ज्यादा पसंद आएँगे।

Broadcast:

GB Whatsapp के सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है कि आप इसमें 600 Contact का Broadcast List बना सकते हो, जबकि Normal Whatsapp में आप सिर्फ 253 Contact Number का ही Broadcast बना सकते है।

Images Limit:

इस व्हाट्सएप में आप किसी को भी एक साथ 90 Images Send कर सकते हो। जबकि दूसरे व्हाट्सएप में सिर्फ 30 Images ही एक साथ Send होती थी।

Hide Last Seen And Call Disable:

आप इस व्हाट्सएप में किसी भी Specific Contact के लिए Call Disable भी आसानी से कर सकते है और Specific Contact के लिए Last Seen भी आसानी से Hide कर सकते है।

Different Colour Theme:

आप इस Application के लिए Colour Theme भी अलग से Download कर सकते है |

Hide Blue Tick:

दोस्तों यह फीचर्स भी बहुत ही मजेदार फीचर है इस फीचर की सहायता से आप किसी से बात करते समय Blue Tick भी Hide कर सकते है, जिसका यह फायदा है, कि किसी भी इंसान को यह नहीं पता लगेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है या नहीं।

Pin Lock:

इस फीचर की सहायता से आप किसी भी Specific Person की Personal Chat पर Pin Lock भी लगा सकते है, ताकि कोई भी व्यक्ति जो आपका फोन चेक करें तो आपकी उस चैट को ना पढ़ पाये।

Set Auto Reply:

इस फीचर की सहायता से आप Auto Reply भी Set कर सकते हैं ताकि जब आपके पास समय है ना हो तो आपके फोन से खुद ही रिप्लाई हो जाए।

Different Message Notification Icon:

इस फीचर में आपको अलग-अलग तरह के 16 Notification icon मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी इच्छा के अनुसार सेट कर सकते हैं।

Edit Image Before Sharing:

इसके साथ साथ इस व्हाट्सएप में आपको एक अच्छा फीचर और मिल रहा है जो यह है कि आप जब किसी को भी कोई फोटो भेजते हैं तो भेजते समय भी उस फोटो को आप Edit कर सकते हैं।

क्या GB WhatsApp का उपयोग करना सुरक्षित है?

• यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हमारे मन में आता है, परंतु इस व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने से पहले आपको इन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि GB Whatsapp क्या है और अब हम आपको GB Whatsapp के Previous Verson के बारे में थोड़ा बताना चाहते हैं, जो की ‘Whatsapp Plus’ था, यह भी Whatsapp का एक Modern वर्जन था, परंतु यह Original Whatsapp के द्वारा प्रतिबंधित है। इस बारे में आप सोच ले कि Original Whatsapp ने इसे क्योंं Ban किया।

• पहले जो भी लोग Whatsapp Plus का इस्तेमाल कर रहे थे, उनको Original Whatsapp के द्वारा Ban किया जा रहा था। उसके पश्चात GB WhatsApp आ गया है, और अब उसी WhatsApp Plus को हम लोग GB WhatsApp के नाम से जानते हैं।

• हम आपको कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें हम आपको यह बताएंगे की GB Whatsapp का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए :-

GB Whatsapp एक Open Source एप्लिकेशन नहीं है – इसका मतलब यह है कि कोई दूसरा व्यक्ति इस Code को कॉपी नहीं कर सकता है, और कोई भी इसे परिवर्तित नहीं कर सकता है। Officially Owner या कंपनी को सभी Changes करने होंगे। अगर कोई भी दूसरा व्यक्ति इसे उत्पाद के रूप में लॉन्च कर रहा है, तो वह कंपनी के द्वारा बनाई गई नीतियों का उल्लंघन कर रहा है जो कि एक अवैध कार्य है।

GB Whatsapp गूगल ले स्टोर पर नहीं है – कभी आपने यह सोचा हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर जब सभी एप्लीकेशन उपलब्ध रहती हैं तो यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध क्यों नहीं है, क्योंकि यह Application नीति और नियमों का भी उल्लंघन करता है और यह भी हो सकता है कि यह बिल्कुल भी सुरक्षित न हो। इसके अतिरिक्त, प्ले स्टोर पर Moduled Application की Permission नहीं है; क्योंकि गूगल अपने User’s की सुरक्षा के विषय में बहुत ज्यादा सोचता है |

Ban होने के डर से– ऑफिशियल व्हाट्सएप सबसे पहले उन Account को Ban कर रहा है , जो मॉडल्ड व्हाट्सएप एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं।

अब मुझे आशा है कि आप सब लोग अच्छे से समझ गए हैं कि आपको जीबी व्हाट्सएप का यूज करना चाहिए या नहीं | अगर आप अपनी Privacy के बारे में गंभीर हैं, तो हम आप को यही सलाह देते हैं कि आपको कभी भी इस तरह की एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

क्योंकि यह कोई भी व्यक्ति ही नहीं जानता कि इस Application पर किस तरह के कोड रखे गए हैं यदि आपकी पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता तो आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

GB Whatsapp की मुख्य विशेषताएं?

• इस व्हाट्सएप की सबसे मुख्य विशेषता तो यह है कि यदि आप किसी को Audio Recording भेज रहे हैं, तो आप 100 MB तक की Audio Recording Send कर सकते हैं।

• GB Whatsapp पर आपको इमोजी अधिक मिलते हैं।

• इस मैं आप किसी भी Specific Chat पर Pin Lock लगा सकते हैं, ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति है आपकी Chat को ना पढ़ सके |

• इस व्हाट्सएप की मुख्य विशेषता यह भी है, कि यह व्हाट्सएप 100+ भाषाओं को Support करता है।

• इस व्हाट्सएप का यह भी फायदा है कि इस व्हाट्सएप के साथ-साथ आप अपने मोबाइल फोन में अन्य ऑफिशियल व्हाट्सएप भी यूज़ कर सकते हैं |

• आप Voice Icon को टच किए बिना ही वॉइस मैसेज भेज सकते हैं।

• आप इस व्हाट्सएप में DND Mode भी आसानी से लगा सकते हैं, ताकि जब आप किसी काम में व्यस्त हो तो आपको कोई मैसेज करके परेशान ना कर सके।

• आप इस व्हाट्सएप में Blue Tick Mark के Style को भी अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

• इस व्हाट्सएप की एक विशेषता और भी है वह यह है, कि इस व्हाट्सएप पर आप अन्य लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस भी कॉपी कर सकते हैं।

• GB Whatsapp मैं App Lock की सुविधा भी उपलब्ध है आप बिना किसी अन्य सॉफ्टवेयर के भी इस एप्लीकेशन पर Lock लगा सकते है |

GB Whatsapp Update Kaise Kare –

दोस्तों यदि आप यह व्हाट्सएप यूज कर रहे हैं और यह व्हाट्सएप थोड़ा रुक रुक कर चलने लगा है, तो हम आपको बता दें कि आप इस व्हाट्सएप की सेटिंग में जाइए सेटिंग में जाकर आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा उस पर जब आप क्लिक करेंगे तो यह Whatsapp Update होना शुरू हो जाएगा |

इस एप्लीकेशन को आप Auto Update Mode पर भी लगा सकते हैं, उसके बाद आपको यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि आप इसको Update कैसे करें, जब भी इस व्हाट्सएप का New Update आएगा, तो यह खुद ही Update हो जाएगा।

GB Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye –

• दोस्तों यह तो आपको पता लग ही गया है कि आपको जीबी व्हाट्सएप में बहुत अधिक फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी सहायता से आपके बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं ऐसे में इस व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं | व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप Brand Promot का कार्य भी कर सकते हैं |

• यदि आपका कोई बिजनेस है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपकी जूते की दुकान है या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट से रिलेटेड आपकी दुकान हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर Sell कर सकते हैं |

• उसके लिए आपको GB Whatsapp में Broadcast List बनानी होगी जैसा कि हमने आपको अपनी इस पोस्ट में बताया है कि आप 600 कांटेक्ट की ब्रॉडकास्ट लिस्ट बड़ी आसानी से इस व्हाट्सएप में बना सकते हैं | दोस्तों आप जितनी चाहे उतनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना सकते हैं | उनमें एक कांटेक्ट आप ऐड कर सकते हैं यदि आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर से भी किसी का कांटेक्ट लेना चाहे तो उनसे भी कांटेक्ट ले सकते हैं और अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट में आप डाल सकते हैं |

• आप 3-4 ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना लीजिए और अपने प्रोडक्ट को इनमें शेयर कीजिए आपका प्रोडक्ट बड़ी आसानी से Sell हो जाएगा | आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट के माध्यम से जितने चाहे उतने लोगों को एक ही बार में अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं |

• दोस्तों अब आपको यह भी समझ आ गया होगा कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

Also Read –

निष्कर्ष –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट GB Whatsapp Download Kaise Kare Or GB Whatsapp Update kaise Kare अच्छी लगी होगी | इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको GB Whatsapp Ke Feature’s भी बताए हैं |

इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बहुत ही सरल भाषा में समझाया है कि GB Whatsapp का इस्तेमाल करना हमारे लिए सही है या गलत है | हम इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, हमने आपको यह भी अच्छे से समझाया है |

हमने आपको Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye यह भी विस्तार से समझाया है, दोस्तों यदि आपको हमारी पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हम से पूछना हो तो आप हमसे  कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *