Blog Kaise Banaye

आज के internet के ज़माने में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे की blog कैसे बनाया जाता है. आप free website या free blog बना कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. आइये जानते है Blog Kaise Banaye ?

अगर आप internet का उपयोग करते है तो आपने blogger और internet के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सुना ही होगा. blogging एक ऐसा जरिया है जो हम लोगो तक अपनी बात या knowledge पंहुचा सकते है.

Blog काम कैसे करता है | Blog Kaise Banaye |

  1. आपने एक बात तो notice की होगी, की जब भी आपको कोई चीज या किसीके बारे में जानना होता है तो आप तुरंत google पर उस चीज़ के बारे में search कर लेते है. search करने पर गूगल आपके सामने बहुत सारे result show कर देता है और आप को आपके quotation का answer मिल जाता है.
  2. जो आपने सर्च किया और उस के बाद जो result आये वो सभी एक  website है, जिसके माध्यम से आपके प्रश्न का उत्तर आपको मिल जाता है. इस तरह का हम भी हमारा खुद का एक ब्लॉग बना कर google में अपनी personality बना सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है.
  3. ब्लॉग एक opportunity है आपके लिए, जो google देता है. google हमारे blog में की गई पोस्ट को रन करता हैं.
  4. Blogger में होने वाले images पिकासा पर hosted होते है और picasa भी google का एक भाग है.
  5. अगर आप ब्लॉगर में site बनाते है तो आपका blogger free में बन जायेगा. आप word press में blog बनाते है तो आपको hosting खरीदना पड़ता है. domaine खरीदना होगा.
  6. WordPress पर free में भी ब्लॉग बना सकते है. पर में suggest करना चाहूंगा की अगर आप अछि तरह काम करना चाहते है तो आप hosting और domain खरीद कर काम करे.

Blog क्या है | ( What Is Blog In Hindi )

Blogger google का ही एक भाग है. यह एक ऐसा platform है जो आपकी लाइफ बना सकता है. अगर आपके पास अच्छा knowledge है उसे दुनिया तक पहुंचना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट है की आप blogging करे. इस से दो काम हो जाते है, एक तो आपकी सोच लोगो तक पहोचती है और जब लोगो को आपके blog पर ज्यादा visit करते है तो आपको अच्छे खासे पैसे भी मिल जाते है.

Blog और Website का Different –

आप को पता होना चाहिए की blog और वेबसाइट में क्या different है. website एक company की तरह होती है. जिसका सिर्फ एक ही काम होता है.

google भी एक वेबसाइट ही है, जो लोगो के blog का data store करता है और जब भी कोई google पर सर्च करता है तो वो स्टोर किये गए डाटा को रिजल्ट में show करता है.

Blog में ऐसा नहीं होता, ब्लॉग में आप का ब्लॉग जिस topic पर है ईश से related आप बहुत कुछ डाल सकते है अपने ब्लॉग में. वैसे blog और website में ज्यादा different नहीं है.

Blog free में बन जाता है. website बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ता है.

Blogger पर blog बनाने के लिए क्या क्या होना जरुरी है –

  • Internet
  • Laptop/Computer
  • Gmail Account

अगर आपके पास gmail account नहीं है तो आपको नया जीमेल अकाउंट बना लेना चाहिए.

WordPress पर Site बनाने के लिए क्या क्या होना जरुरी है –

  • Internet
  • Laptop/Computer
  • Gmail Account
  • Hosting
  • Domain

अगर आप long time blogging करना चाहते है तो आप domain खरीद ले. Domain कैसे और कहा से ख़रीदे जानिए.   Blog Kese Banaye अब हम बात करते है |

free blog बना कर पैसे कैसे कमाए – New Trick 2020

Step 1 –

Blog Kaise Banaye

  • सबसे पहले google page open कर लीजिये.
  • यहाँ पर search करे blogger.com. एक पेज ओपन हो जायेगा,
  • उस page पर sign in पर क्लिक करे.
  • आगे आपको जीमेल login करने के लिए बोला जायेगा. यहाँ पर आपको gmail डाल ना है
  • next पर क्लिक करे
  • gmail का password डाले, next पर क्लिक करे.

Step 2 –

( 2020 ) Me Blog Kese Banaye ? Free Blog बना कर पैसे कैसे कमाए |

  • अब आप को blogger का page ओपन हुआ दिखेगा.
  • Create New Blog पर क्लिक करे.

Blog Kaise Banaye

  • आपको जो ब्लॉग बना ना है उस्का title लिखे ( जैसे मेने लिखा हुआ है )
  • Blog Address डाले | address में आपको ऐसा address डाल ना है जो किसी और ने न डाला हुआ हो. आपको कुछ यूनिक एड्रेस डाल ना है. आप का एड्रेस सही होगा तो this blog address is available दिखाई देगा.
  • simple theme chooses करले.
  • create Blog पर क्लिक करे.

आप का blog बन कर रेडी हो गया है | अब आप blog में कुछ setting आएगा वो सब setting करले, और फिर work start करे.

निष्कर्ष –

आज हमने बात की की Blog Kaise Banaye. फ्री ब्लॉग बना कर ज्यादा पैसे कैसे कमाए। उम्मीद करता हु आपको लेख पसंद आया होगा | आपको कुछ समज ना आया होतो comment करके पूछ सकते है , में आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा | धन्यवाद |

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *