आज के समय मे हर जगह बिटकॉइन की ही बाते हो रही है इसके चलते हम आपको बतायेंगे की Bitcoin Account Kaise Banaye ? आज सभी जगह Facebook, WhatsApp, YouTube में bitcoin की ही बाते हो रही है । bitcoin को क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है ।
अब आपके मन मे एक नया सवाल पैदा होगा कि bitcoin कैसे खरीदे और bitcoin Kya Hai इसके बारे में हम बात करेंगे और आपको समाजाएँगे की bitcoin account kaise banaye । और इसके साथ आपको best bitcoin wallet app India के बारे में जानकारी देंगे ।अगर आप भी bitcoin अकाउंट बनाना सीखना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये ।
Bitcoin kya Hai ? – ( What Is Bitcoin In Hindi )
bitcoin एक क्रिप्टोकरेंसी है, जिसको हम offline इस्तेमाल नही कर सकते और इसको छू भी नही सकते और इसको प्रिंट भी नही कर सकते । bitcoin को online वॉलेट में रखा जाता है । bitcoin एक people to people currency की तरह है ।
इस करेंसी को हम बड़ी आसानी से अपने बैंक वॉलेट में डाल सकते है लेकिन bitcoin में ऐसा नही होता bitcoin करेंसी का कंट्रोल न किसी कंपनी के पास होता है या न तो किसी बैंक के पास होता है. इसका कंट्रोल खुद वह व्यक्ति कर सकता है जिसका वह वॉलेट है और वह करेंसी इसकी हो। bitcoin की शुरुआत साल 2009 में हुई थी ।
bitcoin ki kimmat kitani Hai – ( How To Bitcoin Price )
कई सालों से bitcoin की कीमत आसमान को छू ली है । अगर आपको जानना है तो आपको अपडेट रहना पड़ेगा क्योंकि इसकी किम्मत कई बार बढ़ती है और कई बार कम हो जाती है । इसकी किंमत में बदलाव आते रहते है।
लेकिन आपको पिछले समय की किंमत बताये तो इसकी किंमत करीबन 1bitcoin=रु 45 लाख से भी ज्यादा होते है। और bitcoin को us डॉलर में देखा जाए तो 1bitcoin=$60 हजार डॉलर से भी ज्यादा होते है। bitcoin की किंमत अक्सर बदलती रहती है इसलिए आपको भी अपडेट रहना पड़ेगा।
Zebpay Bitcoin Wallet India –
Zebpay app में डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी को exchange करनी की सेवाएं देता।अगर आप Indian money से bitcoin buy कर सकते है। यहाँ अपने bitcoin sell कर सकते है।आप किसी भी व्यक्ति से bitcoin send भी कर सकते हैं और इससे रिसीव भी कर सकते है।
आपको इस app से पूरी सर्विस मिल जाएगी आप अगर इस डिजिटल करेंसी में invest करना चाहते है तो India के लिए वॉलेट सबसे बहेतर है। इस app की रेटिंग 4.2 है और 500,000 – 1,000,000 से भी ज्यादा लोगो ने इसे install किया है। आप भी इस app को install करके bitcoin account बना सकते है ।
Zebpay se free bitcoin kaise kamaye –
Zebpay app se free me bitcoin kaise kamaye यही आप सोच रहे है तो हम आपको बताएंगे। आपको इस app से bitcoin कमाने के लिए आपको इस app में अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्री में bitcoin मिलेंगे।
यह app आपको referral के माध्यम से free में bitcoin देता है । इसके लिए आपको सिर्फ Zebpay app से exiting rewards देता है. इसको Zebpay app के referral code से अपने दोस्तो को इन्वाइट करेंगे इसके बाद आपको बड़ी सरलता से free में bitcoin मिल जाएंगे ।
Bitcoin Account Kaise Banaye – ( How To Create Bitcoin Account )

bitcoin एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसको आप अपनी country के अनुसार इसको exchange कर सकते है। लेकिन आपको इस करेंसी का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको एक वॉलेट अकाउंट होना चाहिए। जिस अकाउंट में आप अपने पैसे यानी कि bitcoin रख सके। और इस करेंसी को आप अपनी country के हिसाब से कनवर्ट कर सकते है। इसमें आप किसी को bitcoin sendऔर उससे रिसीव भी कर सकते है।
इसे भी पढ़े –
इसके लिए आपको कई site ओर app बहेतर मिल ही जायेंगे।और आपको India के लिए बताया जाए तो Zebpay app सबसे बेहतर है ।तो हम आपको Zebpay app में अकाउंट कैसे बनाया जाए इसके बारे में हम आपको बतायेंगे।
Step 1: Download Zebpay :
आपको सबसे पहले आपके mobile में plays tore से Zebpay app को download कीजिये।
Step 2: Enter Mobile Number :
Zebpay app डाऊनलोड हो जाने के बाद आपके mobile में install करे और app open हो जाने के बाद उसमे आपका mobile number डालिये और Accept And Continue के ऑप्शन पर click कीजिये।
Step 3: Verify OTP :
आप जब mobile number डालेंगे इसके बाद आपके नंबर पर OTP code आएगा इस code से verify कीजिये।
Step 4: Enter Pin :
आपको जो भी पिन का इस्तेमाल bitcoin account रखना चाहते है वही 4 digital number डालिये।
Step 5: Enter Email Address :
आप जब पिन इंटर करेंगे इसके बाद आपको Email address पूछा जायेगा। आपको Email address डालकर Enter करे।
Step 6: Verified Email :
Email id डालने के बाद आपके Email id पर एक mail आएगा इसके एक लिंक होगी उस लिंक को ओपन करके आपकी Email id Verify करे।
Step 7: Other Verification :
अब आपको आगे बताये गए step की तरह सब एक-एक करके अपना Aadhar Card, Pan Card, Bank Account Details डालकर Verify कीजिये।
यह Details को Verify होने में Pan Card को तीन दिन और Bank Account को सात दिन का समय लगता है यह सब Details Verifi हो जाने के बाद आपका Zebpay par bitcoin Account बन जायेगा।
निष्कर्ष –
हमे उम्मीद है कि हमने Bitcoin Account Kaise Banaye? इसके बारे में सारी जानकारी दी वह आपको पसंद आई होगी। इसके साथ-साथ अपको हमने bitcoin kya hai,और Zebpay से फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए इसके बारे में हमने अच्छी तरह से समजाया।
अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी सवाल आपके दिमाग मे चल रहा है तो हमे कमेंट बॉक्स में आपका सवाल भेजे ताकि हम आपके सवाल का उत्तर दे सके और इसके अलावा आप हमारे इस अर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि आपके लिए ऐसी कई सारि जानकरी आपके लिए हम पेश कर सके।धन्यवाद।