Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह बहुत पैसा कमाए और इसलिए पैसा कमाने के लिए आज के समय में onlineपैसा कमाने का Trend ज्यादा चल रहा है | आपने अक्सर देखा होगा कि लोग Online पैसा कमाते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत तरीके हो सकते हैं l
आज के समय में लोग अपने मुताबित ऑनलाइन कार्य करके लाखों रुपए महीना कमा लेते हैं l जैसे यदि किसी का इंटरेस्ट यूट्यूब चैनल बनाने के लिए है तो अपने इंटरेस्ट के मुताबित अपना यूट्यूब चैनल बना लेता है और यूट्यूब चैनल के जरिए लाखों रुपए महीना कमाते हैं l
आज हम आपको ऐसे ही कुछ आईडिया देने वाले हैं जिसकी सहायता से आप भी दूसरे लोगों की तरह Online पैसा कमा सकते हैं l यदि आप आज की पोस्ट को पूरा पढ़ते हो तो यकीन मानिए कि आज आप बहुत कुछ नया सीखने वाले हो और आप लाखों रुपया महीना तक कमा सकते हो लेकिन नया सीखने के लिए आपको हमारा लेख पूरा पढ़ना होगा l
दोस्तों हम आपको आज जिस ऑनलाइन Method के बारे में बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हो उसका नाम है Affiliate Marketing.
अक्सर यह प्रश्न पूछे जाते हैं कि –
- Affiliate Marketing Kya Hai
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate Marketing Kaise Kare
Affiliate Marketing Kya Hai Or इस Se Paise Kaise Kamaye –
Affiliate Marketing को अलग-अलग तरीके से परिभाषित किया जा सकता है. हम आपको सरल एवं साधारण शब्दों में बताते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है |
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता होता है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट अपनी website या blog के जरिए बिकवा कर Commission प्राप्त करता है यानी की जब भी किसी वेबसाइट या ब्लॉग की सहायता से किसी भी कंपनी के product को Sale या उस Product का प्रचार करके Commission कमाया जाता है , उसे Affiliate Marketing कहा जाता है |
आपको एक जरूरी बात बताते हैं कि प्रोडक्ट की बिक्री पर जितना भी कमीशन मिलता है वह प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है, यानी कि हर प्रोडक्ट अलग-अलग तरह का होता है | कोई प्रोडक्ट फैशन से संबंधित होता है l कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होते हैं | सभी प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन की % होती है |
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बहुत पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है | दोस्तों यदि आपको यह पता होगा कि Affiliate Marketing क्या होता है और कैसे काम करता है तो आप ज्यादा पैसा कमा पाओगे |
दोस्तों हम आपको साधारण भाषा में समझाते हैं जब भी कोई कंपनी अपने Products की बिक्री को बढ़ाना चाहती हैं तो कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती हैं, और जो भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है उसे हर प्रोडक्ट के विक्रय पर कुछ कमीशन मिलता है , उसे ही Affiliate Marketing कहां जाता है |
Commission को लेने के लिए एफिलिएट Program को शुरू करना होता है | आपको बता दें कि Affiliate Program खासकर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ही होता है |
Affiliate Marketing Kaise Kaam Karta hai –
Affiliate Marketing में Commission Products Based होता है l जब भी किसी व्यक्ति द्वारा Website या Blog पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू की जाती है, तो सबसे पहले जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है उस कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग Program को Join करना होता है | हर कंपनी द्वारा Affiliate Marketing Program के तहत बैनर या लिंक दिया जाता है l दिए गए बैनर या लिंक ब्लॉगर या Website के Owner द्वारा तरह तरह से लगाया जाता है l
इसे भी पठे – ( Freelancer Se Paise Kaise Kamaye )
जब भी कोई Visitor Website पर आता है और वह दिए गए लिंक या बैनर पर क्लिक करके या लिंक के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उस प्रोडक्ट पर जितने भी प्रतिशत कमीशन होगा वह कमीशन Website Owner के Account में Transfer होता रहेगा l
यानी कि यदि कोई भी व्यक्ति दिए गए लिंक पर क्लिक करके Signup करने के पश्चात प्रोडक्ट को खरीदना है ,प्रोडक्ट पर जितना भी कमीशन होगा वह सभी website owner को मिलेगा |
Affiliate Kon Hota Hai –
जब भी किसी व्यक्ति द्वारा Affiliate Marketing Program Join किया जाता है और वह किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रमोट करता है तो वही व्यक्ति एफिलिएट कहा जाता है
Affiliate Marketplace kya hota hai –
दोस्तों में सभी कंपनियां जो अपने प्रोडक्ट को विभिन्न – विभिन्न Category में Affiliate Programs Offer करती है उसे Affiliate Marketplace कहां जाता है |
Affiliate ID Kya Hoti Hai –
दोस्तों अक्सर बहुत लोगों को यह नहीं पता की Affiliate ID Kya Hoti Hai | हम आपको बताते हैं, यह एक यूनिक आईडी होती है इस आईडी की सहायता से आप एफिलिएट Account में Login कर सकते हैंl
Affiliate Link –
जब भी किसी कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है तब हर कंपनी द्वारा एफिलिएट को एक Link दिया जाता है यह वह Link होता है जिस लिंक को Click करके लोग प्रोडक्ट को खरीदते हैं | Affiliate Link के माध्यम से ही Sale Track किया जा सकता हैl
Commission –
जब भी किसी एफिलिएट द्वारा अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रोडक्ट की बिक्री करने के लिए लिंक या बैनर लगाया जाता है और जब कोई भी व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदना है तो जितना भी उस प्रोडक्ट पर Affiliate Marketing Program के तहत हर प्रोडक्ट पर जितना कमीशन होता है उतना कमीशन एफिलिएट को मिल जाता है |
इसकी राशि प्रत्येक प्रोडक्ट की सेल पर अलग-अलग होती हैं l किसी प्रोडक्ट पर ज्यादा कमीशन मिलता है और किसी प्रोडक्ट पर कम कमीशन मिलता हैl आपको बता दें कि कमीशन की दर प्रोडक्ट पर निर्भर करती हैl
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye –
यदि आप Affiliate Marketing Se Paise कमाना चाहते हो तो आपको कुछ Tips बता रहे हैं, आप इन सभी टिप्स को फॉलो जरूर कीजिएगा l जो आज हम आपको टिप्स बताने वाले हैं इनको फॉलो करके आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं l इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना चलिए दोस्तों शुरू करते हैं-
- सबसे जरूरी बात है कि यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हो तो हम आपको यही सलाह देंगे कि जिस भी कंपनी के Affiliate Marketing Program आपने Select किया है उस कंपनी के प्रोडक्ट का चुनाव सोच समझकर कीजिएगा यानी कि एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने के लिए आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट का यूज करना होगा जिनकी sell अधिक होती है | यानी कि अगर आपके द्वारा ऐसे प्रोडक्ट को चुन लिया जाता है जिनकी बिक्री बहुत कम है l जिस प्रोडक्ट की sell कम है उस पर आपको कमीशन बहुत कम मिलेगाl
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपके पास websiteया Blog का होना जरूरी है इसका मुख्य कारण है कि यदि आपके पास वेबसाइट या blog है तो आप प्रोडक्ट को अच्छे से Sale कर पाओगे l यदि आपकी वेबसाइट एवं ब्लॉग पर अधिक ट्राफिक होगा तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से अधिक पैसा कमा सकोगे l यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अधिक ट्राफिक नहीं है तो आप बहुत कम पैसा ही कमा पाओगे l इसलिए हमने कहा कि यदि आपके पास खुद की वेबसाइट है, तो आप बहुत पैसा कमा सकते हो l
- दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए महीना कमाए l तो दोस्तों हम आपसे एक बात कहेंगे कि Affiliate Links को Social Media Platform पर भी शेयर कीजिए l Social Media Platform जैसे WhatsApp , Facebook , instragram आदि पर जब आप अपनी पोस्ट को शेयर करोगे तो Affiliate Link के माध्यम से अधिक लोग प्रोडक्ट को खरीदेंगे l जब प्रोडक्ट की selling अधिक होगी तो प्रोडक्ट पर कमीशन बहुत अच्छा मिलेगा l
Affiliate Marketing Program Kaise Join Kare –
दोस्तों हम आपके मन में यह सवाल होगा कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye . हमने लेकर के ऊपर वाले भाग में आप को यह समझाया है कि Affiliate Marketing क्या है ? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है ? अब हम आपको बताएंगे कि-
Affiliate Marketing Program Kaise Join Kare –
देखिए वैसे तो आपको गूगल पर बहुत अच्छी-अच्छी Affiliate Marketing Sites मिल जाएंगी , पर हम आपको कुछ ऐसी Sites के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप बिलकुल आसानी से Affiliate Marketing Program Join कर सकते हो और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बहुत पैसा कमा सकते हो l
हम आपको कुछ Step बता रहे हैं इन सभी Step को Follow करके आप Affiliate Marketing करके बहुत पैसा कमा सकते हो इसलिए सभी Step को Follow जरूर करना l इस लेख के माध्यम से हम आपको Amazon के Affiliate Program के बारे में बताएंगे, कि आप किस तरह से एफिलिएट Program Join कर सकते हो |
- सबसे पहले आपको एफिलिएट Page मे जाना होगा l
- Page जाने के पश्चात यदि आपको Amazone Affiliate Programe Join करना है तो सबसे पहले आप को New Account Create करना है l
- New Account Create करते समय आपसे कुछ विशेष जानकारी पूछी जाएंगे इन सभी जानकारी को आप को भरना होगा जैसे कि –
- Name
- Address
- Email Id
- Mobile Number
- Pancard Details
- Blog / website URL
- Payment Details
आप जिस भी अकाउंट में चाहते हो कि इस अकाउंट में आपको पेमेंट आने चाहिए तो आप उसे अकाउंट की इंफॉर्मेशन दोगेl
- जब आप सभी जानकारी को फिर से भर देंगे और आप जब Register कर लोगे तो उसके बाद जिस कंपनी के Product के लिए आप Affiliate Marketing करना चाहते हो उस कंपनी से आपको Confirmation Mail Send किया जाएगा |
- Registration करने के बाद जब भी Login करोगे तो आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा इस डैशबोर्ड की सहायता से आपको जो भी आप प्रोडक्ट सेलेक्ट करना चाहते हो उस प्रोडक्ट को सिलेक्ट करना होगा l बुलेट को सेलेक्ट करने के बाद कंपनी द्वारा जो Affiliate Link दिया जाएगा उस Link को आप Copy कर लेना |
- जब आप Link को Copy कर लेंगे तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Affiliate Link लगा सकते हो , इसके अलावा Affiliate Link को आप Social Media Platform जैसे कि – WhatsApp , Facebook , Instagram , YouTube आदि पर Phone से मैसेज शेयर कर सकते होl
Affiliate Marketing Program Join करने से पहले किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए
दोस्तों जब भी आप किसी Affiliate Marketing Program Join करना चाहते हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा चलिए जानते हैं कि कौन ऐसी बातें हैं जिनका आप को ध्यान रखना चाहिए |
- क्या Banner Avilable है ?
- Site से Promotional Matter मे किस प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं ?
- एफिलिएट Marketing Program मे Payment Method क्या है ?
दोस्तों यदि आप इन सभी फैक्टर्स के बारे में अच्छी तरह जानकारी निकाल लेंगे उसके बाद ही आप डिसाइड करना कि आपको कौन सी कंपनी या फिर कौन से प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहिए l
Best Affiliate Marketing Sites –
दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत सारे साइट्स Avilableहै लेकिन हम आपको Top 5 Affiliate Marketing Sites वेबसाइट के बारे में बताएंगे l जो वेबसाइट हम आपको बताने जा रहे हैं यह सभी वेबसाइट बहुत अच्छी हैं और इन सभी वेबसाइट में आपको Affiliate Marketing Program के अंतर्गत काफी सुविधाएं मिल जाएंगी |
- Amazon Affiliate
- Clickbank
- Commission Junction
- Snapdeal Affiliate
- eBay
निष्कर्ष –
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी देने की कोशिश की है कि Affiliate Marketing Kya Hai और आप Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye |
इस लेख के माध्यम से हमने आपको एफिलिएट Marketing से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है कि आप कैसे Affiliate Marketing Program Join कर सकते हो आदि |
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको आज की पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर आपको कुछ नया हमारे लेख के माध्यम से सीखने को मिला है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर करना यदि आप अपने को सुझाव देना चाहते हैं तो आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं l अपने सुझाव को कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर कीजिएगा और अंत में पोस्ट अच्छी लगी है l तो दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना l
धन्यवाद !